Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 37 अंक गिरकर बंद, लेकिन IT में बड़ी खरीदारी

बाजार गिरावट के साथ खुला. मगर सुबह 10 बजे के बाद बाजार में बढ़त आ गई और करीब-करीब दिनभर बढ़त के साथ कारोबार होता रहा, मगर आखिरी एक घंटे में बाजार फिसल गया. अंत में सेंसेक्स 139, निफ्टी 37 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Envato

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले थे. इसके चलते बाजार गिरावट के साथ खुला, मगर सुबह 10 बजे के बाद बाजार में बढ़त आ गई, जो करीब-करीब दिनभर बनी रही. हालांकि आखिरी एक घंटे में बाजार फिर फिसल गया और सेंसेक्स 139, निफ्टी 37 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल आज बाजार को IT ने संभाला है, वरना बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिलती. परसिस्टेंट सिस्टम्स और कोफोर्ज के अच्छे नतीजों की वजह से पूरा निफ्टी IT दौड़ पड़ा. निफ्टी IT 2% से ज्यादा चढ़कर बंद हुआ. परसिस्टेंट सिस्टम्स और कोफोर्ज 10% से ज्यादा चढ़े. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी अच्छी तेजी रही.

सेंसेक्स 80,100 के नीचे बंद

सेंसेक्स 80,646 पर खुला. दिन में ये 79,892 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.17% या 139 अंक गिरकर 80,082 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

निफ्टी 24,500 के नीचे बंद

निफ्टी 24,378.15 पर खुला. दिन में ये 24,378.10 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.15% या 37 अंक गिरकर 24,435 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • बजाज फाइनेंस (+4.90%)

  • टेक महिंद्रा (+2.14%)

  • टाटा कंज्यूमर (+1.78%)

  • बजाज ऑटो (+1.75%)

  • HDFC बैंक (+1.26%)

TOP LOSERS

  • M&M (-3.22%)

  • सन फार्मा (-2.69%)

  • आयशर मोटर्स (-2.07%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-1.86%)

  • पावर ग्रिड (-1.84%)

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. IT 2.28% चढ़ा. फार्मा में 1.59% की गिरावट दिखी. ऑटो 0.83% लुढ़का. वहीं एनर्जी में 0.45% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,177 शेयर चढ़े और 1,751 शेयर टूटे. 103 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें