Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट; चौतरफा बिकवाली, स्मॉलकैप करीब 4% टूटा

बाजार सुस्ती के साथ खुला मगर 1 घंटे के बाद मुनाफावसूली हावी होने लगी और बाजार फिसल गया. दिन बढ़ने के साथ गिरावट बढ़ती गई. दोपहर 12 बजे के बाद ये और तेज हो गई और आखिर में सेंसेक्स 930 और निफ्टी 309 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

बाजार में मंगलवार को भारी गिरावट देखने को मिली. बाजार सुस्ती के साथ खुला मगर 1 घंटे के बाद मुनाफावसूली हावी होने लगी और बाजार फिसल गया. दिन बढ़ने के साथ गिरावट बढ़ती गई. दोपहर 12 बजे के बाद ये और तेज हो गई और आखिर में सेंसेक्स 930 और निफ्टी 309 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल, अमेरिका, एशिया से लेकर यूरोप तक के सभी बाजारों में गिरावट है. इसके अलावा FIIs भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बिकवाली कर रहे हैं. इन सभी संकेतों का बाजार पर बड़ा दबाव देखने को मिला है.

बाजार में चौतरफा गिरावट देखने को मिली है. हैवीवेट्स से लेकर ब्रॉडर मार्केट तक में बड़ी गिरावट रही. PSU बैंक 4% और रियल्टी 3% से ज्यादा टूटा. सरकारी बैंकों की बात करें तो PNB 7% से ज्यादा और केनरा बैंक, IOB करीब 6% लुढ़के. रियल्टी की ओर देखें तो DLF 5% से ज्यादा और मैक्रोटेक डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज 4% से अधिक लुढ़के.

रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयर भी टूटे. स्मॉलकैप में करीब 4% और मिडकैप में 2.5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.

मिडकैप, स्मॉलकैप में बड़ी गिरावट

निफ्टी मिडकैप-100 2.61% गिरा

TOP LOSERS

  • सुप्रीम इंडस्ट्रीज (-10.48%)

  • मझगांव डॉक (-9.87%)

  • L&T फाइनेंस (-6.86%)

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (-6.82%)

  • SJVN (-6.23%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 3.92% की गिरावट

TOP LOSERS

  • गार्डन रीच शिल्पबिडर्स एंड इंजीनियर्स (-11.75%)

  • अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया (-11.07%)

  • आदित्य बिड़ला रियल एस्टेट (-9.49%)

  • HFCL (-7.63%)

  • जूपिटर वैगंस (-7.53%)

सेंसेक्स 80,300 के नीचे बंद

सेंसेक्स 81,155 पर खुला. दिन में ये 80,149 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.15% या 930 अंक गिरकर 80,221 पर बंद हुआ. इसके 2 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही. 1 शेयर में कोई बदलाव नहीं हुआ.

निफ्टी 24,500 के नीचे बंद

निफ्टी 24,799 पर खुला. दिन में ये 24,446 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.25% या 309 अंक गिरकर 24,472 पर बंद हुआ. इसके 3 शेयरों में खरीदारी और 47 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ICICI बैंक (+0.74%)

  • नेस्ले इंडिया (+0.10%)

  • इंफोसिस (+0.04%)

TOP LOSERS

  • BEL (-3.79%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-3.63%)

  • कोल इंडिया (-3.36%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-3.29%)

  • SBI (-2.97%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. PSU बैंक 4.18% गिरा. रियल्टी में भी 3.38% की गिरावट दिखी. मेटल 3% लुढ़का. वहीं ऑटो में 2.47% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 557 शेयर चढ़े और 3,430 शेयर टूटे. 71 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.