Market Closing: मॉक ड्रिल की खबर से सहमा बाजार, निफ्टी 81 गिरकर बंद; मिड-स्मॉलकैप बुरी तरह टूटे

बाजार सपाट खुला और शुरुआती कारोबार में ही बाजार लाल निशान में आ गया. पूरा दिन कमजोरी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 156 और निफ्टी 81 गिरकर बंद हुआ.

Source: Envato

मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले थे. इसके बाद बाजार सपाट खुला और शुरुआती कारोबार में ही बाजार लाल निशान में आ गया. पूरा दिन कमजोरी बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 156 और निफ्टी 81 गिरकर बंद हुआ.

दरअसल बुधवार यानी 7 मई को देशभर में हवाई हमले से सुरक्षा के मद्देनजर मॉकड्रिल का आयोजन होगा. कल होने वाली मॉकड्रिल से पहले बाजार पर दबाव बना हुआ है. दरअसल बाजार भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध होने की आशंका से सहमा हुआ है.

बाजार में ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन ज्यादा बुरा रहा. मिडकैप दो परसेंट से ज्यादा और स्मॉलकैप ढाई परसेंट टूटा. हैरान करने वाली बात ये रही कि आज डिफेंस शेयरों में भी गिरावट रही. रेलवे और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही. निफ्टी PSU बैंक करीब 5% और रियल्टी 3% से ज्यादा टूटा.

सेंसेक्स 80,700 के नीचे बंद

सेंसेक्स 80,907 पर खुला. दिन में ये 80,481 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.19% या 156 अंक गिरकर 80,641 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,400 के नीचे बंद

निफ्टी 24,501 पर खुला. दिन में ये 24,332 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.33% या 81 अंक गिरकर 24,380 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • हीरो मोटोकॉर्प (+2.48%)

  • भारती एयरटेल (+1.61%)

  • HUL (+1.41%)

  • टाटा स्टील (+1.37%)

  • M&M (+1.22%)

TOP LOSERS

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (-3.68%)

  • एटर्नल (-3.00%)

  • ट्रेंट (-2.80%)

  • SBI लाइफ (-2.53%)

  • सिप्ला (-2.40%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. PSU बैंक 4.48% गिरा. रियल्टी में 3.58% की गिरावट दिखी. एनर्जी भी 2.35% गिरा. ऑयल एंड गैस में भी 1.79% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 779 शेयर चढ़े और 3,167 शेयर टूटे. 126 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.