Market Closing: उतार-चढ़ाव के बाद गिरकर बंद; निफ्टी 174 अंक लुढ़का, एनर्जी, ऑयल एंड गैस में भारी बिकवाली

बाजार गिरकर खुला. हालांकि दिन में बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. लेकिन आखिर में सेंसेक्स 636 और निफ्टी 174 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

मंगलवार को शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला. बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर थे. FIIs ने भी सोमवार को बिकवाली की थी. इनके चलते बाजार गिरकर खुला. हालांकि दिन में बाजार में उतार-चढ़ाव रहा. लेकिन आखिर में सेंसेक्स 636 और निफ्टी 174 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल रूस-यूक्रेन के बीच बढ़ते तनाव का यूरोप समेत दुनियाभर के बाजारों पर असर देखने को मिला है. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा.

बाजार में आज एनर्जी और ऑयल में भारी गिरावट रही. निफ्टी एनर्जी एक परसेंट से ज्यादा और निफ्टी ऑयल एंड गैस करीब एक परसेंट टूटा. ज्यादातर रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी दिखी.

ब्रॉडर मार्केट में एक्शन ज्यादा बेहतर रहा. मिडकैप आधा परसेंट टूटा और स्मॉलकैप फ्लैट रहा.

सेंसेक्स 80,800 के नीचे बंद

सेंसेक्स 81,492 पर खुला. दिन में ये 80,575 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.78% या 636 अंक गिरकर 80,737 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,600 के नीचे बंद

निफ्टी 24,786 पर खुला. दिन में ये 24,502 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.70% या 174 अंक गिरकर 24,542 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.28%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+1.00%)

  • बजाज ऑटो (+0.65%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+0.60%)

  • डॉ रेड्डीज (+0.10%)

TOP LOSERS

  • कोल इंडिया (-1.85%)

  • बजाज फिनसर्व (-1.74%)

  • पावर ग्रिड (-1.67%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.63%)

  • बजाज फाइनेंस (-1.61%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. एनर्जी 1.07% गिरा. ऑयल एंड गैस में 0.77% की गिरावट दिखी. वहीं IT भी 0.67% गिरा. रियल्टी में 1.2% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,731 शेयर चढ़े और 2,266 शेयर टूटे. 147 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.