Market Closing: बाजार में भारी गिरावट; निफ्टी 204 अंक टूटकर बंद, FMCG, IT में बड़ी बिकवाली

बाजार गिरावट के साथ ही खुला. दिनभर गिरावट बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 645 और निफ्टी 204 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

निफ्टी की वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. आज बाजार के लिए ग्लोबल संकेत अच्छे नहीं थे. इसके बाद बाजार गिरावट के साथ ही खुला. दिनभर गिरावट बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 645 और निफ्टी 204 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल बाजार के लिए ग्लोबल संकेत बेहद खराब रहे. बुधवार को अमेरिकी बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे. डाओ फ्यूचर्स में भी गिरावट है. इसका असर दुनियाभर के बाजारों पर दिखा. चीन, जापान, दक्षिण कोरिया समेत सभी एशियाई बाजारों में गिरावट रही. दोपहर को यूरोपीय बाजार भी लाल निशान में खुले. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा. दूसरी वजह है कि आज निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. ऐसे में बाजार में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है.

FMCG, IT दोनों में भारी बिकवाली रही. दोनों 1% से ज्यादा लुढ़के. FMCG शेयरों की बात करें तो HUL, ITC, गोदरेज कंज्यूमर सभी गिरे. IT शेयरों में TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी टूटे. रेलवे शेयरों में भी भारी गिरावट रही. हालांकि ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन थोड़ा कम खराब रहा. मिडकैप 0.52% और स्मॉलकैप 0.26% गिरा.

सेंसेक्स 81,000 के नीचे बंद

सेंसेक्स 81,323 पर खुला. दिन में ये 80,490 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.79% या 645 अंक गिरकर 80,952 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,700 के नीचे बंद

निफ्टी 24,734 पर खुला. दिन में ये 24,462 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.82% या 204 अंक गिरकर 24,610 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • इंडसइंड बैंक (+1.76%)

  • JSW स्टील (+0.71%)

  • बजाज ऑटो (+0.65%)

  • भारती एयरटेल (+0.47%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+0.19%)

TOP LOSERS

  • ONGC (-2.65%)

  • M&M (-2.42%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-2.03%)

  • विप्रो (-1.94%)

  • ट्रेंट (-1.79%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. FMCG 1.44% गिरा. IT में 1.31% की गिरावट दिखी. वहीं ऑयल एंड गैस भी 1.17% गिरा. ऑटो में भी 1.01% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,742 शेयर चढ़े और 2,178 शेयर टूटे. 166 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.