Market Closing: बाजार में भारी गिरावट; निफ्टी 293 अंक गिरकर बंद, IT, ऑटो में बड़ी बिकवाली

खराब ग्लोबल संकेतों से मार्केट की बेहद कमजोर शुरुआत हुई. दिनभर बाजार में बिकवाली जारी रही. आखिर में सेंसेक्स 886 और निफ्टी 293 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ. खराब ग्लोबल संकेतों से मार्केट की शुरुआत बेहद कमजोर हुई. दिनभर बाजार में बिकवाली जारी रही. आखिर में सेंसेक्स 886 और निफ्टी 293 अंक गिरकर बंद हुआ. ये गिरावट घरेलू नहीं बल्कि इंपोर्टेड कारणों से हुई.

खराब ग्लोबल संकेत भारी पड़े

दरअसल गुरुवार को अमेरिकी बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुए थे. नैस्डेक बुरी तरह टूटा था. फेड बैठक से दरों में कटौती के संकेतों का अमेरिकी बाजार पर कोई असर नहीं दिखा. शुक्रवार को भी सुबह से ही डाओ फ्यूचर्स और नैस्डेक फ्यूचर्स में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है. इसके अलावा एशियाई और यूरोपीय बाजारों में भी सुबह से गिरावट है. इन कमजोर विदेशी संकेतों ने बाजार को बुरी तरह तोड़ दिया.

नैस्डेक में बड़ी गिरावट का बुरा असर हमारे IT शेयरों पर भी पड़ा. निफ्टी IT 900 से ज्यादा अंक गिरकर बंद हुआ. TCS, इंफोसिस, विप्रो, HCL टेक सभी गिरे. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों में भी गिरावट आई. इनके अलावा रियल्टी और मेटल सेक्टर पर भी बहुत ज्यादा दबाव दिखा.

सरकारी बैंकों के शेयर भी लुढ़के. SBI, PNB, केनरा बैंक सभी टूटे. रियल्टी शेयरों में भी गिरावट आई. DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेलवपर्स गिरे.

सेंसेक्स 81,000 के नीचे बंद

सेंसेक्स 81,159 पर खुला. दिन में ये 80,869 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.08% या 886 अंक गिरकर 80,982 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,700 के करीब बंद

निफ्टी 24,789 पर खुला. निफ्टी 24,687 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.17% या 293 अंक गिरकर 24,718 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 42 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • डिवीज लेबोरेटरीज (+1.74%)

  • HDFC बैंक (+1.17%)

  • डॉ रेड्डीज (+0.84%)

  • सन फार्मा (+0.80%)

  • ब्रिटानिया (+0.63%)

TOP LOSERS

  • आयशर मोटर्स (-5.15%)

  • टाटा स्टील (-4.32%)

  • मारुति सुजुकी (-4.06%)

  • JSW स्टील (-3.91%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-3.89%)

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.99% की गिरावट

TOP LOSERS

  • क्यूमिंस इंडिया (-8.25%)

  • एस्कॉर्ट्स कुबोटा (-6.02%)

  • UPL (-5.06%)

  • ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (-4.77%)

  • गोदरेज प्रॉपर्टीज (-4.27%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.79% की गिरावट

TOP LOSERS

  • बिरलासॉफ्ट (-6.07%)

  • टीटागढ़ रेल सिस्टम्स (-4.46%)

  • नेशनल एल्युमीनियम कंपनी (-3.98%)

  • गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (-3.48%)

  • JBM ऑटो (-3.40%)

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

फार्मा को छोड़कर सभी सेक्टर में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा रियल्टी 3.53% गिरा. ऑटो में 2.92% की गिरावट दिखी. वहीं मेटल 2.7% और IT 2.41% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,705 शेयर चढ़े और 2,212 शेयर टूटे. 116 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.