Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट, निफ्टी 221 अंक गिरकर बंद; रियल्टी, ऑटो में भारी बिकवाली

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला था. हालांकि शुरुआती मिनटों में ही गिरावट आ गई, इसके बाद दिनभर दबाव के साथ कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 495 और निफ्टी 221अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखने को मिली. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला था. हालांकि शुरुआती मिनटों में ही गिरावट आ गई. इसके बाद दिनभर दबाव बना रहा. आखिर में सेंसेक्स 495 और निफ्टी 221अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल बाजार में भारी गिरावट के पीछे दो मुख्य वजहें हैं. पहला, वीकली एक्सपायरी के चलते प्रॉफिट बुकिंग और दूसरा बजाज ऑटो में 13% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.

बजाज ऑटो ने निफ्टी ऑटो को नीचे खींचा और निफ्टी ऑटो ने पूरे बाजार को खींचा. दरअसल नतीजों के बाद कंपनी ने कमेंट्री में कहा था कि आने वाले दिनों में उसका फोकस इलेक्ट्रिक वाहनों पर रहेगा. इनमें मार्जिन कम होता है. बजाज ऑटो में गिरावट का खामियाजा दूसरे टू-व्हीलर और पर्सनल व्हीकल कंपनियों को भी उठाना पड़ा.

बाजार में रियल्टी और ऑटो में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली. दोनों 3% से ज्यादा टूटे. रियल्टी की बात करें तो ऑबेरॉय रियल्टी 6% और गोदरेज प्रॉपर्टीज 4% से ज्यादा गिरा.

सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी गिरावट रही. इस गिरावट के बीच IT में तेजी रही. TCS, इंफोसिस, HCL टेक सभी घटे. स्मॉलकैप में हैवल्स में गिरावट आई. इसके पीछे मार्जिन का कम रहना है.

सेंसेक्स 81,100 के नीचे बंद

सेंसेक्स 81,758 पर खुला. दिन में ये 80,906 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.61% या 495 अंक गिरकर 81,007 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,800 के नीचे बंद

निफ्टी 25,027 पर खुला. दिन में ये 24,729 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.89% या 221 अंक गिरकर 24,750 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 41 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • इंफोसिस (+2.84%)

  • टेक महिंद्रा (+2.81%)

  • पावर ग्रिड (+1.21%)

  • L&T (+0.95%)

  • SBI (+0.73%)

TOP LOSERS

  • बजाज ऑटो (-13.11%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-4.11%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-3.52%)

  • नेस्ले इंडिया (-3.44%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-3.39%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा रियल्टी 3.83% गिरा. ऑटो में 3.58% की गिरावट दिखी. FMCG 1.63% गिरा. वहीं IT में 1.39% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,272 शेयर चढ़े और 2,690 शेयर टूटे. 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.