Market Closing: बाजार में बड़ी गिरावट; सेंसेक्स 1,000 से ज्यादा अंक टूटा, चौतरफा बिकवाली

खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार गिरावट के साथ खुला. दिनभर बाजार में गिरावट बनी रही. आखिर में सेंसेक्स 1,017 और निफ्टी 293 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ. सुबह बाजार के लिए ग्लोबल संकेत कमजोर थे. अमेरिका, एशिया से लेकर यूरोप के बाजारों में गिरावट थी. खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार गिरावट के साथ खुला. दिन बढ़ने के साथ गिरावट भी बढ़ती गई. आखिर में सेंसेक्स 1,017 और निफ्टी 293 अंक गिरकर बंद हुआ.

ग्लोबल संकेतों के अलावा FPIs के डिस्क्लोजर नियमों को लेकर भी बाजार में घबराहट दिखी. डिस्क्लोजर नहीं देने पर आज के बाद 5% की पेनल्टी लगेगी.

शुक्रवार की गिरावट चौतरफा थी. कोई कम तो कोई ज्यादा, मगर हर सेक्टर गिरकर बंद हुआ. यूं तो सभी बैंक शेयर गिरकर बंद हुए, मगर सरकारी बैंकों में भारी गिरावट रही. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा 4% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ.

रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयर भी गिरे. IT शेयरों में भी बड़ी गिरावट रही. TCS, इंफोसिस, HCL टेक सभी लुढ़के. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी भारी गिरावट रही. मिडकैप 1.594% और स्मॉलकैप 1.25% टूटा.

बाजार में भारी गिरावट की क्या है वजह?

  • FPIs के डिस्क्लोजर नियमों को लेकर बाजार में घबराहट

  • डिस्क्लोजर नहीं देने पर आज के बाद 5% की पेनल्टी लगेगी

  • 1 नवंबर से कड़े PFI डिस्क्लोजर नियम लागू होने वाले हैं

  • अमेरिका में जॉब डेटा से पहले इन्वेस्टर सेंटीमेंट खराब हुआ

  • SBI पर गोल्डमैन सैक्स की SELL रेटिंग, PSU बैंक टूटे

  • 14 दिनों तक लगातार खरीदारी के बाद बाजार हल्के हो रहे हैं

सेंसेक्स 81,200 के नीचे बंद

सेंसेक्स 82,171 पर खुला. दिन में ये 80,982 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.24% या 1,017 अंक गिरकर 81,184 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,900 के नीचे बंद

निफ्टी 25,094 पर खुला. दिन में ये 24,801 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 1.17% या 293 अंक गिरकर 24,852 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 42 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • बजाज फाइनेंस (+0.97%)

  • एशियन पेंट्स (+0.87%)

  • JSW स्टील (+0.60%)

  • LTI माइंडट्री (+0.36%)

  • नेस्ले इंडिया (+0.20%)

TOP LOSERS

  • SBI (-4.26%)

  • BPCL (-2.34%)

  • ICICI बैंक (-2.14%)

  • NTPC (-2.05%)

  • HCL टेक (-2.04%)

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सभी सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा PSU बैंक 3.57% गिरा. ऑयल एंड गैस में 2.16% की गिरावट दिखी. वहीं निफ्टी बैंक में 1.74% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,406 शेयर चढ़े और 2,541 शेयर टूटे. 87 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.