Market Closing: बाजार में भारी मुनाफावसूली; निफ्टी 346 अंक गिरकर बंद, IT, FMCG में बिकवाली

बाजार गिरावट के साथ खुला. दिन बढ़ने के साथ गिरावट भी बढ़ती चली गई और आखिर में सेंसेक्स 1,282 और निफ्टी 346 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. पॉजिटिव ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार गिरावट के साथ खुला. दिन बढ़ने के साथ गिरावट भी बढ़ती चली गई और आखिर में सेंसेक्स 1,282 और निफ्टी 346 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल आज बाजार पर पूरी तरह प्रॉफिट बुकिंग हावी रही. कल की बड़ी तेजी के बाद आज निवेशकों ने जमकर मुनाफावसूली की है. हालांकि इस मुनाफावसूली में मिडकैप-स्मॉलकैप और सरकारी कंपनियों के शेयरों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. ये सभी इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए.

आज IT और FMCG में सबसे ज्यादा गिरावट रही. IT 2% और FMCG 1% से ज्यादा लुढ़का. IT शेयरों की बात करें तो TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी गिरे. रेलवे और डिफेंस शेयरों में तेजी दिखी.

सेंसेक्स 81,200 के नीचे बंद

सेंसेक्स 82,250 पर खुला. दिन में ये 81,044 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 1.55% या 1,282 अंक गिरकर 81,148 पर बंद हुआ.

निफ्टी 24,600 के नीचे बंद

निफ्टी 24,864 पर खुला. दिन में ये 24,547 के निचले स्तर पर पहुंचा.. आखिर में निफ्टी 1.39% या 346 अंक गिरकर 24,578 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • BEL (+4.06%)

  • जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (+1.83%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+1.77%)

  • डॉ रेड्डीज (+1.04%)

  • सन फार्मा (+0.95%)

TOP LOSERS

  • इंफोसिस (-3.63%)

  • एटर्नल (-3.34%)

  • पावर ग्रिड (-3.19%)

  • HCL टेक (-3.02%)

  • TCS (-2.83%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. IT 2.42% गिरा. FMCG में 1.34% की गिरावट दिखी. निफ्टी फाइनेंस भी 1.1% गिरा. ऑटो में भी 1% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,559 शेयर चढ़े और 1,402 शेयर टूटे. 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.