हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली. बाजार के लिए आज ग्लोबल संकेत खराब थे, इसके चलते बड़ी गिरावट के कारोबार की शुरुआत हुई. लेकिन सुबह 10.30 बजे के बाद बाजार में तेज रिकवरी शुरू हुई. आखिर में बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ.
दरअसल अमेरिकी फ्यूचर्स से लेकर यूरोपीय और एशियाई सभी बाजारों में गिरावट थी. लेकिन निवेशकों ने निचले स्तरों पर अच्छी खरीदारी की.
बाजार में आज रियल्टी और PSU बैंक में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी रियल्टी और निफ्टी PSU बैंक 2% से ज्यादा चढ़े. रियल्टी शेयरों की बात करें तो DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स सभी में तेजी दिखी.
रेलवे शेयरों में भी सोमवार को अच्छी तेजी रही. पावर कंपनियों के भी शेयर चढ़े. अदाणी ग्रुप की ज्यादातर कंपनियों में भी तेजी रही. अदाणी पोर्ट्स 2% से अधिक चढ़ा.
ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप आधे परसेंट से ज्यादा और स्मॉलकैप एक परसेंट से ज्यादा चढ़ा.
सेंसेक्स 81,400 के नीचे बंद
सेंसेक्स 81,214 पर खुला. दिन में ये 80,654 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.09% या 77 अंक गिरकर 81,374 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,800 के नीचे बंद
निफ्टी 24,670 पर खुला. दिन में ये 24,526 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.14% या 34 अंक गिरकर 24,717 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
अदाणी पोर्ट्स (+2.20%)
महिंद्रा एंड महिंद्रा (+1.59%)
एटर्नल (+1.10%)
पावर ग्रिड (+1.05%)
टाटा कंज्यूमर (+0.91%)
TOP LOSERS
हीरो मोटोकॉर्प (-2.05%)
HDFC लाइफ (-1.53%)
JSW स्टील (-1.48%)
टेक महिंद्रा (-1.45%)
बजाज ऑटो (-1.24%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में मजबूत कारोबार देखने को मिला. रियल्टी 2.31% चढ़ा. PSU बैंक में 2.15% की तेजी दिखी. वहीं FMCG भी 0.81% चढ़ा. IT में 0.7% की गिरावट आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,130 शेयर चढ़े और 1,990 शेयर टूटे. 167 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.