बुधवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. आज बाजार फ्लैट खुला था. हालांकि शुरुआती मिनटों में ही ये लुढ़क गया. दिन भर बाजार लाल निशान में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 239 और निफ्टी अंक 74 गिरकर बंद हुआ.
आज अमेरिकी फ्यूचर्स से बाजार के लिए खराब संकेत मिले. डाओ फ्यूचर्स में करीब 100 अंकों की गिरावट है. इससे जापान, चीन समेत ज्यादातर एशियाई बाजार लुढ़के. दोपहर को खुले ज्यादातर यूरोपीय बाजार भी लाल निशान में कारोबार करते दिखे. भारतीय बाजार भी इससे अछूता नहीं रहा.
इसके अलावा कल यानी गुरुवार को मंथली एक्सपायरी का दिन है. ऐसे में आज उससे एक दिन पहले प्रॉफिट बुकिंग भी देखने को मिली.
बुधवार को FMCG और ऑटो में सबसे ज्यादा बिकवाली रही. निफ्टी FMCG करीब डेढ़ और निफ्टी ऑटो आधे परसेंट से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. FMCG शेयरों की बात करें तो आज HUL, ITC, गोदरेज कंज्यूमर लुढ़के.
वहीं ऑटो शेयरों में मारुति सुजुकी, बजाज ऑटो, अशोक लेलैंड गिरे. ब्रॉडर मार्केट का प्रदर्शन बेहतर रहा. मिडकैप फ्लैट रहा, वहीं स्मॉलकैप बढ़त के साथ बंद हुआ.
सेंसेक्स 81,400 के नीचे बंद
सेंसेक्स 81,458 पर खुला. दिन में ये 81,244 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.29% या 239 अंक गिरकर 81,312 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,800 के नीचे बंद
निफ्टी 24,832 पर खुला. दिन में ये 24,737 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.30% या 74 अंक गिरकर 24,752 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
HDFC लाइफ (+1.51%)
BEL (+1.27%)
बजाज फाइनेंस (+1.21%)
हीरो मोटोकॉर्प (+0.87%)
भारती एयरटेल (+0.63%)
TOP LOSERS
इंडसइंड बैंक (-1.93%)
अपोलो हॉस्पिटल्स (-1.89%)
अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.82%)
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-1.65%)
नेस्ले इंडिया (-1.62%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. FMCG 1.49% गिरा. ऑटो में 0.68% की गिरावट दिखी. वहीं फार्मा भी 0.61% गिरा. मेटल में भी 0.6% की गिरावट आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,009 शेयर चढ़े और 1,923 शेयर टूटे. 163 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.