Market Closing: बाजार में हल्की गिरावट; निफ्टी 34 अंक गिरकर बंद, रियल्टी, बैंक ने बनाया दबाव

खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार कमजोरी के साथ सपाट खुला था. दिनभर लाल निशान में कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 230 और निफ्टी 34 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Envato

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार कमजोरी के साथ सपाट खुला था. दिनभर बाजार लाल निशान में कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 230 और निफ्टी 34 अंक गिरकर बंद हुआ.

आज बाजार को फार्मा और मेटल ने सपोर्ट किया. फार्मा में 1% से ज्यादा और मेटल में करीब 1% की तेजी देखने को मिली. फार्मा की बात करें तो डिवीज लैब्स, ग्लेनमार्क फार्मा, अरबिंदो फार्मा 3% से ज्यादा तक चढ़े.

अनुमान से कमजोर नतीजों के बाद TCS का शेयर करीब 2% की गिरावट के साथ बंद हुआ. इसके बावजूद निफ्टी-IT आधे परसेंट की बढ़त पर बंद हुआ. मिडकैप, स्मॉलकैप में भी बढ़त रही.

दूसरी तरफ निफ्टी बैंक में आधे परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.

सेंसेक्स 81,400 के नीचे बंद

आज सेंसेक्स 81,478 पर खुला. दिन में ये 81,304 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.28% या 230 अंक गिरकर 81,381 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,000 के नीचे बंद

निफ्टी 24,985 पर खुला. दिन में ये 24,920 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.14% या 34 अंक गिरकर 24,964 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ट्रेंट (+2.52%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+2.27%)

  • HCL टेक (+1.73%)

  • टेक महिंद्रा (+1.56%)

  • ONGC (+1.35%)

TOP LOSERS

  • TCS (-1.93%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-1.80%)

  • ICICI बैंक (-1.62%)

  • सिप्ला (-1.52%)

  • पावर ग्रिड (-1.20%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा फार्मा 1.2% चढ़ा. मेटल में 1% की तेजी दिखी. IT 0.53% चढ़ा. वहीं निफ्टी बैंक में 0.67% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,143 शेयर चढ़े और 1,751 शेयर टूटे. 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें