हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार में कमजोर कारोबार देखने को मिला. मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला था. शुरुआती घंटे में बाजार थोड़ी देर के लिए हरे निशान में आया. लेकिन फिर ये दोबारा फिसल गया. आखिर में सेंसेक्स 182 और निफ्टी 83 अंक गिरकर बंद हुआ.
दरअसल बाजार पर ग्लोबल अनिश्चित्ताओं का असर है. ट्रंप टैरिफ पर अमेरिकी कोर्ट के फैसले के बाद अनिश्चित्ता बनी हुई है. इसके अलावा अमेरिकी फ्यूचर्स में भी सुस्ती है. इससे भारत समेत एशिया के ज्यादातर बाजारों में गिरावट है.
शुक्रवार को मेटल और IT में सबसे ज्यादा गिरावट रही. मेटल डेढ परसेंट और IT एक परसेंट से ज्यादा लुढ़का. IT शेयरों की बात करें तो TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी लुढ़के. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी बिकवाली रही. ब्रॉडर मार्केट ने आज बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. मिडकैप और स्मॉलकैप दोनों फ्लैट बंद हुए.
आज से जून सीरीज की शुरुआत हुई है, ऐसे में बाजार को किसी तरह शॉर्ट कवरिंग का भी फायदा नहीं मिला.
सेंसेक्स 81,500 के नीचे बंद
सेंसेक्स 81,466 पर खुला. दिन में ये 81,286 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.22% या 182 अंक गिरकर 81,451 पर बंद हुआ.
निफ्टी 24,800 के नीचे बंद
निफ्टी 24,813 पर खुला. दिन में ये 24,717 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.33% या 83 अंक गिरकर 24,751 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
एटर्नल (+4.98%)
SBI (+2.09%)
HDFC बैंक (+0.73%)
L&T (+0.46%)
डॉ रेड्डीज (+0.22%)
TOP LOSERS
बजाज ऑटो (-3.10%)
हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-2.51%)
HCL टेक (-1.99%)
श्रीराम फाइनेंस (-1.98%)
नेस्ले इंडिया (-1.69%)
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. मेटल 1.69% गिरा. IT में 1.15% की गिरावट दिखी. वहीं ऑटो भी 0.98% गिरा. ऑयल एंड गैस में भी 0.76% की गिरावट आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,826 शेयर चढ़े और 2,160 शेयर टूटे. 133 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.