Market Closing: दिन की ऊंचाई से फिसला बाजार, निफ्टी 31 अंक गिरकर बंद; FMCG, एनर्जी ने बनाया दबाव

बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला था. दोपहर 12 बजे तक निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़ चुका था, मगर यहीं से दबाव भी बनने लगा और बाजार ऊपरी स्तरों से लुढ़कने लगा. आखिरी आधे घंटे में गिरावट बढ़ी. आखिरी घंटे में सेंसेक्स 168 और निफ्टी 31 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Envato

बुधवार को शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार हल्की बढ़त के साथ खुला था. सुबह 11 बजे के करीब बाजार में तेजी बढ़ गई. एक वक्त निफ्टी 200 अंक से ज्यादा चढ़ चुका था. हालांकि दोपहर आते-आते बाजार ऊपरी स्तरों से फिसलने लगा. आखिरी आधे घंटे में गिरावट बढ़ी और सेंसेक्स 168 और निफ्टी 31 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल, कल निफ्टी की वीकली एक्सपायरी है. इसके चलते भी कुछ दबाव बना. मंगलवार को बाजार में जोरदार तेजी भी देखने को मिली थी. इसलिए दिन के ऊपरी स्तरों से कुछ प्रॉफिट बुकिंग हुई. ध्यान देने वाली बात ये है कि भले ही हैवीवेट्स गिरे, लेकिन ब्रॉडर मार्केट में इसका असर देखने को नहीं मिला है. मिडकैप और स्मॉलकैप 1% से ज्यादा चढ़े.

आज ITC के शेयर में 3% से ज्यादा और HUL में करीब 2% की गिरावट देखने को मिली है. ITC, HUL ने निफ्टी और निफ्टी FMCG को नीचे खींच दिया. दरअसल आज RBI MPC के बाद गवर्नर शक्तिकांता दास ने कहा कि सितंबर के बाद महंगाई बढ़ रही है. इससे FMCG कंपनियों को मार्जिन घटने की आशंका लग रही है.

इसके अलावा IT में आज भी तेजी बरकरार रही. TCS, इंफोसिस, HCL टेक, टेक महिंद्रा करीब 2% तक चढ़े.

सेंसेक्स 81,500 के नीचे बंद

आज सेंसेक्स 81,955 पर खुला. दिन में ये 81,343 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.21% या 168 अंक गिरकर 81,467 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,000 के नीचे बंद

निफ्टी 25,066 पर खुला. दिन में ये 24,948 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.12% या 31 अंक गिरकर 24,982 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • सिप्ला (+2.58%)

  • ट्रेंट (+2.34%)

  • टाटा मोटर्स (+2.09%)

  • SBI (+1.84%)

  • टेक महिंद्रा (+1.77%)

TOP LOSERS

  • ITC (-3.04%)

  • नेस्ले इंडिया (-2.44%)

  • ONGC (-1.69%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (-1.67%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-1.45%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा रियल्टी 2.26% चढ़ा. फार्मा में 2.12% की तेजी दिखी. वहीं FMCG 1.37% गिरा. ऑयल एंड गैस में 0.67% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,705 शेयर चढ़े और 1,248 शेयर टूटे. 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.