Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 123 अंक गिरकर बंद, ऑयल एंड गैस, PSU बैंक में बिकवाली

कच्चे तेल में कमजोरी के बावजूद IOC जैसे ऑयल मार्केटिंग कंपनियों में तेज गिरावट रही. इसके चलते ऑयल एंड गैस इंडेक्स में करीब 2% और एनर्जी इंडेक्स में 1.46% गिरकर बंद हुआ. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयर भी गिरकर बंद हुए.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. खराब ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार सपाट खुला था. इसके बाद बाजार एक सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. दोपहर 1.30 बजे के बाद बाजार पर दबाव बढ़ गया. मार्केट में इसके बाद गिरावट देखने को मिली. आखिर में सेंसेक्स 398 और निफ्टी 123 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल गुरुवार को बाजार की वीकली एक्सपायरी है, साथ ही आज बैंक निफ्टी की वीकली एक्यपायरी है. इसलिए भी कुछ दबाव दिखा.

ब्रेंट क्रूड में जबरदस्त गिरावट से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों को फायदा होने की उम्मीद थी. लेकिन अमेरिका में मंदी की संभावना के चलते दबाव देखने को मिला. IOC 3% से ज्यादा गिरा. HPCL, BPCL में भी गिरावट रही. क्रूड में गिरावट का ऑयल एंड गैस और निफ्टी एनर्जी पर असर रहा. निफ्टी ऑयल एंड गैस करीब 2% और एनर्जी 1.46% गिरा. रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों के शेयर भी लुढ़के.

मिडकैप, स्मॉलकैप में गिरावट

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.17% की गिरावट

TOP LOSERS

  • ऑयल इंडिया (-4.31%)

  • टाटा केमिकल्स (-2.93%)

  • L&T फाइनेंस (-2.73%)

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (-2.69%)

  • यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (-2.63 %)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.81% की गिरावट

TOP LOSERS

  • HFCL (-5.04%)

  • वेलस्पन लिविंग (-4.40%)

  • IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (-4.37%)

  • स्वान एनर्जी (-4.31%)

  • आरती इंडस्ट्रीज (-4.24%)

सेंसेक्स 81,600 के नीचे बंद

सेंसेक्स 81,928 पर खुला. दिन में ये 81,423 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.49% या 398 अंक गिरकर 81,523 पर बंद हुआ. इसके 8 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,000 के नीचे बंद

निफ्टी 25,034 पर खुला. दिन में ये 24,885 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.49% या 123 अंक गिरकर 24,918 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • बजाज ऑटो (+4.03%)

  • एशियन पेंट्स (+2.23%)

  • बजाज फाइनेंस (+1.65%)

  • श्रीराम फाइनेंस (+0.86%)

  • ब्रिटानिया (+0.80%)

TOP LOSERS

  • टाटा मोटर्स (-5.73%)

  • ONGC (-2.94%)

  • विप्रो (-1.85%)

  • L&T (-1.56%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (-1.55%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा ऑयल एंड गैस 1.92% गिरा. PSU बैंक में 1.75% की गिरावट दिखी. मीडिया 1.5% गिरा. एनर्जी में 1.46% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,612 शेयर चढ़े और 2,356 शेयर टूटे. 102 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.