मंगलवार को शेयर बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. बाजार गिरावट के साथ खुला था. पूरे दिन बाजार पर दबाव बना रहा. आखिर में सेंसेक्स 625 और निफ्टी 175 अंक गिरकर बंद हुआ.
आज FMCG और IT में भारी बिकवाली देखने को मिली. FMCG, IT करीब 1% टूटे. FMCG शेयरों की बात करें तो HUL, ITC, गोदरेज कंज्यूमर सभी लुढ़के. IT शेयरों में TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी में गिरावट रही.
रोचक बात ये रही कि बाजार की इस गिरावट में डिफेंस शेयर आज करीब 3% तक दौड़े. वहीं ब्रॉडर मार्केट ने बेंचमार्क इंडेक्स को आउटपरफॉर्म किया. दोनों हल्की बढ़त के साथ बंद हुए.
निफ्टी, सेंसेक्स दो दिनों की तेजी के बाद गिरे
अल्ट्राटेक सीमेंट और ITC निफ्टी में लूजर्स
निफ्टी मिडकैप 150 में उछाल, क्रॉपसाइंस और हिताची एनर्जी टॉप गेनर्स
निफ्टी स्मॉलकैप 250 फ्लैट बंद, ITI और TV18 ब्रॉडकास्ट टॉप गेनर्स
निफ्टी FMCG में सबसे ज्यादा बिकवाली, ITC और यूनाइटेड स्पिरिट्स टॉप लूजर्स
निफ्टी फार्मा में लगातार दूसरे दिन तेजी
निफ्टी मीडिया में चार दिन की तेजी पर लगा ब्रेक
निफ्टी बैंक, मेटल, ऑयल एंड गैस, फाइनेंशियल सर्विसेज, ऑटो, IT, FMCG में दो दिन की तेजी पर लगा ब्रेक
सेंसेक्स 81,600 के नीचे बंद
सेंसेक्स 82,038 पर खुला. दिन में ये 81,122 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.76% या 625 अंक गिरकर 81,552 पर बंद हुआ.
निफ्टी 25,000 के नीचे बंद
निफ्टी 24,957 पर खुला. दिन में ये 24,704 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.70% या 175 अंक गिरकर 24,826 पर बंद हुआ.
TOP GAINERS
जियो फाइनेंशियल सर्विसेज (+3.87%)
इंडसइंड बैंक (+2.61%)
ट्रेंट (+0.80%)
अदाणी पोर्ट्स (+0.33%)
सन फार्मा (+0.32%)
TOP LOSERS
अल्ट्राटेक सीमेंट (-2.28%)
JSW स्टील (-2.02%)
ITC (-1.85%)
टाटा मोटर्स (-1.65%)
ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-1.63%)
आज बाजार क्यों क्रैश हुआ?
ऊंचे वैल्युएशन पर मुनाफावसूली
बीते दो दिनों की तेजी के बाद निवेशकों ने मुनाफावसूली की
निफ्टी के 25,000 के ऊपर जाने के बाद मुनाफावसूली का ट्रेंड रहा है
मंगलवार को निवेशकों ने हाई वैल्युएशन पर मुनाफावसूली की है
एक्सपायरी से भी उठापटक
BSE में मंथली डेरिवेटिव एक्सपायरी आज है
Sensex, Bankex की वीकली और मंथली एक्सपायरी भी आज है
एक्सपायरी की वजह से भी बाजार में उठापटक देखने को मिली
दिग्गजों ने बनाया दबाव
हैवीवेट शेयरों में गिरावट ने भारतीय बाजार को नीचे गिराया
HDFC बैंक, ICICI बैंक, RIL, इंफोसिस में भारी गिरावट
ग्लोबल मार्केट्स से खराब संकेत
ट्रंप के नए टैक्स बिल से फिस्कल डेफिसिट बढ़ने का डर
ज्यादातर एशियाई बाजार आज बेहद सुस्ती के साथ खुले
ट्रंप टैरिफ के चलते एशियाई बाजारों में आशंका बरकरार
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट
ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में कमजोर कारोबार देखने को मिला. FMCG 0.88% गिरा. IT में 0.75% की गिरावट दिखी. वहीं ऑटो भी 0.7% गिरा. ऑयल एंड गैस में भी 0.58% की गिरावट आई.
ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,959 शेयर चढ़े और 1,975 शेयर टूटे. 150 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.