Market Closing: बाजार में गिरावट, निफ्टी 86 अंक गिरकर बंद; ऑटो, IT में बड़ी मुनाफावसूली

बाजार गिरावट के साथ ही खुला था. दिन में दो बार इसने उबरने की कोशिश की. लेकिन आखिर में सेंसेक्स 319 और निफ्टी 86 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

बुधवार को शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. कमजोर ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार गिरावट के साथ ही खुला था. दिन में दो बार इसने गिरावट से उबरने की कोशिश की, लेकिन वो असफल रहा. लेकिन आखिर में सेंसेक्स 319 और निफ्टी 86 अंक गिरकर बंद हुआ. बाजार में निवेशक हर उछाल पर मुनाफावसूली की स्ट्रैटेजी पर काम कर रहे हैं.

बाजार में सबसे ज्यादा गिरावट ऑटो और IT शेयरों में देखने को मिली. दोनों इंडेक्स 1% से ज्यादा लुढ़के. ऑटो की बात करें तो महिंद्रा एंड महिंद्रा, TVS मोटर, हीरो मोटोकॉर्प में 2% से अधिक की गिरावट आई. IT की ओर देखें तो TCS, इंफोसिस, विप्रो सभी फिसले. FMCG शेयरों में भी गिरावट रही. ITC, HUL, मैरिको लुढ़के.

रिटेल निवेशकों के पसंदीदा शेयर रेलवे और डिफेंस शेयरों में भी बुधवार को गिरावट देखने को मिली. जहां मिडकैप में आज गिरावट रही, वहीं स्मॉलकैप लगभग फ्लैट रहा.

मिडकैप, स्मॉलकैप में कमजोरी

निफ्टी मिडकैप-100 0.24% गिरा

TOP LOSERS

  • ऑयल इंडिया (-6.52%)

  • BSE (-5.41%)

  • कोचीन शिपयार्ड (-5.00%)

  • पॉलीकैब इंडिया (-4.26%)

  • कोफोर्ज (-3.38%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.01% की हल्की बढ़ोतरी

TOP GAINERS

  • रेलटेल कारपोरेशन ऑफ इंडिया (+6.62%)

  • अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया (+5.83%)

  • एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट (+5.75%)

  • द ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग कंपनी (+5.46%)

  • ट्राइडेंट होटल (+5.22%)

सेंसेक्स 81,600 के नीचे बंद

सेंसेक्स 81,647 पर खुला. दिन में ये 81,358 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.39% या 319 अंक गिरकर 81,501 पर बंद हुआ. इसके 5 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,000 के नीचे बंद

निफ्टी 25,008 पर खुला. दिन में ये 24,908 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.34% या 86 अंक गिरकर 24,971 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 34 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • HDFC लाइफ (+1.79%)

  • डॉ रेड्डीज लेबोरेटरीज (+1.34%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.05%)

  • HDFC बैंक (+0.97%)

  • बजाज ऑटो (+0.88%)

TOP LOSERS

  • ट्रेंट (-3.61%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-2.78%)

  • इंफोसिस (-2.10%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.10%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-1.33%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा ऑटो 1.34% गिरा. IT में 1.22% की गिरावट दिखी. FMCG 0.46% गिरा. वहीं रियल्टी में 0.41% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,024 शेयर चढ़े और 1,941 शेयर टूटे. 106 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.