Market Closing: ऊपरी स्तरों से फिसला बाजार, मामूली बढ़त पर बंद; फार्मा, IT, FMCG पर दबाव ज्यादा, बैंक, मेटल में खरीदारी

सुबह 10.30 बजे के बाद बाजार ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी. इसके बाद बेहद सीमित दायरे में कारोबार होता रहा. आखिर में सेंसेक्स 144 और निफ्टी 17 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Envato

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ था. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला था. सुबह 10 से 10.30 बजे के बीच बाजार में तेजी बढ़ी और वो दिन की ऊंचाई पर पहुंचा. हालांकि सुबह 10.30 बजे के बाद बाजार ने अपनी सारी बढ़त गंवा दी. इसके बाद बेहद सीमित दायरे में कारोबार जारी रहा. आखिर में सेंसेक्स 144 और निफ्टी 17 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल गुरुवार को शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी होने की वजह से प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली है. बाजार में ऊपरी स्तरों पर मुनाफावसूली हुई, इसलिए बाजार पर दबाव बना रहा.

गुरुवार को निफ्टी बैंक में 1% से ज्यादा की तेजी रही. कोटक महिंद्रा बैंक करीब 4% तक चढ़ा. वहीं निफ्टी IT में 1% से अधिक की गिरावट दिखी. TCS, इंफोसिस, टेक महिंद्रा करीब 3% तक लुढ़के.

ज्यादातर रेलवे शेयरों में गिरावट रही. RITES, IRFC, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स 3% से ज्यादा तक चढ़े. वहीं अधिकतर डिफेंस शेयरों में तेजी देखने को मिली. मझगांव डॉक, भारत डायनेमिक्स, BEML 8% से ज्यादा तक चढ़े

सेंसेक्स 81,700 के नीचे बंद

आज सेंसेक्स 81,833 पर खुला. दिन में ये 82,003 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.18% या 144 अंक चढ़कर 81,611 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,000 के करीब बंद

निफ्टी 25,067 पर खुला. दिन में ये 25,134 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.07% या 17 अंक चढ़कर 24,998 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • कोटक महिंद्रा बैंक (+3.84%)

  • JSW स्टील (+1.85%)

  • HDFC बैंक (+1.71%)

  • BEL (+1.59%)

  • इंडसइंड बैंक (+1.51%)

TOP LOSERS

  • सिप्ला (-3.37%)

  • टेक महिंद्रा (-2.82%)

  • ट्रेंट (-2.26%)

  • सन फार्मा (-1.86%)

  • इंफोसिस (-1.80%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा फार्मा 1.84% गिरा. IT में 1.28% की गिरावट दिखी. वहीं निफ्टी बैंक 1% चढ़ा. मेटल में 0.59% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,251 शेयर चढ़े और 1,663 शेयर टूटे. 132 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.