Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 100 अंक गिरकर बंद, मेटल, IT में बिकवाली

बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला. पूरे दिन बाजार लाल निशान में रहा. आखिर में सेंसेक्स 384 और निफ्टी 100 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. बाजार में पूरे दिन सीमित दायरे में कारोबार होता रहा. दरअसल मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के बीच बाजार आज हल्की गिरावट के साथ खुला. पूरे दिन बाजार लाल निशान में रहा. आखिर में सेंसेक्स 384 और निफ्टी 100 अंक गिरकर बंद हुआ.

बाजार में आज मेटल और IT में सबसे ज्यादा गिरावट रही. मेटल करीब 1% और IT 0.75% गिरा. TCS, इंफोसिस, HCL टेक 1% से ज्यादा लुढ़के. मेटल में वेदांता, हिंद जिंक, हिन्डाल्को सभी में गिरावट रही. वहीं ज्यादातर रेलवे, डिफेंस और सरकारी कंपनियों में तेजी रही.

आज रियल्टी में जोरदार एक्शन दिखा. निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 3% से ज्यादा चढ़ा. ओबेरॉय रियल्टी में 6% से ज्यादा और प्रेस्टीज एस्टेट्स, सनटेक रियल्टी में 3% से ज्यादा की तेजी रही.

स्विगी का शेयर सोमवार को 11% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. दरअसल एक्सिस कैपिटल ने शेयर पर BUY रेटिंग के साथ कवरेज शुरू की.

सेंसेक्स 81,800 के नीचे बंद

सेंसेक्स 82,000 पर खुला. दिन में ये 81,551 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.47% या 384 अंक गिरकर 81,748 अंक पर बंद हुआ. इसके 6 शेयरों में खरीदारी और 24 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,700 के नीचे बंद

निफ्टी 24,753 पर खुला. दिन में ये 24,602 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.40% या 100 अंक गिरकर 24,668 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 40 में बिकवाली रही. 1 में कोई बदलाव नहीं हुआ.

TOP GAINERS

  • डॉ रेड्डीज (+1.74%)

  • इंडसइंड बैंक (+1.17%)

  • HDFC लाइफ (+0.46%)

  • पावर ग्रिड (+0.27%)

  • बजाज फाइनेंस (+0.24%)

TOP LOSERS

  • टाइटन (-1.96%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-1.39%)

  • TCS (-1.29%)

  • टेक महिंद्रा (-1.24%)

  • BPCL (-1.23%)

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. मेटल 0.97% गिरा. IT में 0.74% की गिरावट दिखी. वहीं रियल्टी 3.1% चढ़ा. मीडिया में 1.45% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,342 शेयर चढ़े और 1,798 शेयर टूटे. 100 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.