Market Closing: बाजार में गिरावट; निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद, IT, ऑटो में भारी बिकवाली

बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. दिनभर बाजार लाल निशान में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 511 और निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. सुबह बाजार के लिए ग्लोबल संकेत मिलेजुले थे. इन संकेतों के चलते बाजार की कमजोर शुरुआत हुई. दिनभर बाजार लाल निशान में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 511 और निफ्टी 140 अंक गिरकर बंद हुआ.

बाजार में आज IT और ऑटो में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली. निफ्टी IT करीब डेढ़ और ऑटो करीब एक परसेंट लुढ़का. IT शेयरों की बात करें तो TCS, इंफोसिस, HCL टेक, विप्रो सभी लुढ़के. ब्रॉडर मार्केट का परफॉर्मेंस अच्छा रहा. दोनों हरे निशान में बंद हुए.

बाजार क्यों गिरा

जानकारों का कहना है कि अमेरिका, इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव और वैश्विक राजनीतिक अनिश्चितताओं के कारण बाजार में तेज गिरावट आई है.

सेंसेक्स 81,900 के नीचे बंद

सेंसेक्स 81,704 पर खुला. दिन में ये 81,477 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.62% या 511 अंक गिरकर 81,897 पर बंद हुआ.

निफ्टी 25,000 के नीचे बंद

निफ्टी 24,940 पर खुला. दिन में 24,825 के निचले स्तर पर पहुंचा.. आखिर में निफ्टी 0.56% या 140 अंक गिरकर 24,972 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • ट्रेंट (+3.57%)

  • BEL (+3.22%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (+1.98%)

  • टाटा कंज्यूमर (+0.96%)

  • बजाज फाइनेंस (+0.88%)

TOP LOSERS

  • इंफोसिस (-2.35%)

  • HCL टेक (-2.30%)

  • L&T (-2.27%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (-2.10%)

  • M&M (-1.52%)

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. IT 1.48% गिरा. ऑटो में 0.92% की गिरावट दिखी. वहीं FMCG भी 0.74% गिरा. निफ्टी बैंक में 0.34% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,854 शेयर चढ़े और 2,204 शेयर टूटे. 182 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ. 

आगे क्या उम्मीद है?

सकारात्मक पक्ष: हालांकि, जानकारों का ये भी मानना है कि भारत की अपनी इकोनॉमी मजबूत है और रिजर्व बैंक (RBI) ने बाजार में पैसे का प्रवाह बनाए रखने के लिए जो कदम उठाए हैं, उनसे और ज्यादा गिरावट की आशंका कम है.

RBI का सहारा: अर्थशास्त्रियों का कहना है कि RBI के हाल ही में लिए गए कुछ फैसले (जैसे CRR में कटौती) इस बात का संकेत हैं कि वो अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिए तैयार है.

विदेशी निवेशकों का हाल: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (FPIs) ने, जिन्होंने मई में ₹19,860 करोड़ का निवेश किया था, जून में अब तक ₹4,192 करोड़ निकाल लिए हैं. वे दुनिया के हालातों को देखकर सावधानी बरत रहे हैं.

मार्केट वॉलेटिलिटी इंडेक्‍स: वैश्विक चिंताओं के बावजूद, इंडिया VIX 4% गिरकर 13.67 पर आ गया, जो बताता है कि बाजार में डर का माहौल कुछ कम हो रहा है.

सुधार की उम्मीद: डेरिवेटिव्स के आंकड़े बताते हैं कि बाजार में जल्द ही स्थिरता आ सकती है और फिर सुधार की उम्मीद है.