Market Closing: बाजार में कमजोरी, निफ्टी 71 अंक गिरकर बंद; मेटल, ऑटो ने बनाया दबाव

बाजार बढ़त के साथ खुला, मगर शुरुआती कारोबार में ही गिरावट आ गई. इसके बाद मार्केट बेहद सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 153 और निफ्टी 71 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Envato

मंगलवार को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार बढ़त के साथ खुला था, लेकिन शुरुआती कारोबार में ही गिरावट आ गई. इसके बाद बाजार गिरावट के साथ बेहद सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 153 और निफ्टी 71 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल बाजार में हर तेजी पर मुनाफावसूली देखने को मिल रही है. मार्केट में मुनाफावसूली का असर दिखा है. हैविवेट्स भले ही गिरकर बंद हुए हैं, मगर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी तेजी दिखी, दोनों इंडेक्स 1% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुए.

बाजार में गिरावट के असली विलेन मेटल, ऑटो और एनर्जी सेक्टर रहे हैं. ऑटो की बात करें तो बजाज ऑटो में 3% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली. इसके अलावा अशोक लेलैंड, टाटा मोटर्स, हीरो मोटोकॉर्प भी गिरकर बंद हुए.

ज्यादातर सरकारी बैंकों के शेयरों में भी गिरावट रही. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा फिसले.

दूसरी तरफ, रेलवे के ज्यादातर शेयरों में तेजी रही. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, IRCTC, RVNL 2% से ज्यादा तक चढ़े. डिफेंस की बात करें तो मझगांव डॉक, कोचीन शिपयार्ड में करीब 3% की तेजी रही. सरकारी कंपनियों में भी उछाल देखने को मिला. HAL, BPCL, BEL सभी चढ़े.

Q2 रिजल्ट के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आज गिरावट देखने को मिली. शेयर 2% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 0.21% चढ़ा

TOP GAINERS

  • HPCL (+4.56%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+2.99%)

  • मझगांव डॉक (+2.91%)

  • अपोलो टायर्स (+2.47%)

  • मैक्स हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट (+2.37%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.11% की तेजी

TOP GAINERS

  • एंजल वन (+17.88%)

  • फाइव स्टार बिजनेस फाइनेंस लिमिटेड (+9.27%)

  • एजिस लॉजिस्टिक्स (+8.37%)

  • रेमंड (+5.71%)

  • फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस (+5.66%)

सेंसेक्स 82,000 के नीचे बंद

सेंसेक्स 82,102 पर खुला. दिन में ये 81,636 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.19% या 153 अंक गिरकर 81,820 पर बंद हुआ. इसके 9 शेयरों में खरीदारी और 21 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,100 के नीचे बंद

निफ्टी 25,186 पर खुला. दिन में ये 25,008 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.28% या 71 अंक गिरकर 25,057 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 30 में बिकवाली रही. 2 शेयरों में कोई बदलाव नहीं रहा.

TOP GAINERS

  • BPCL (+2.52%)

  • ICICI बैंक (+1.97%)

  • भारती एयरटेल (+1.32%)

  • ब्रिटानिया (+1.22%)

  • एशियन पेंट्स (+1.18%)

TOP LOSERS

  • HDFC लाइफ (-3.58%)

  • विप्रो (-3.07%)

  • बजाज ऑटो (-3.04%)

  • बजाज फाइनेंस (-2.48%)

  • हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (-2.19%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा मेटल 1.49% गिरा. ऑटो में 0.82% की गिरावट दिखी. एनर्जी 0.65% गिरा. वहीं रियल्टी में 2.07% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,070 शेयर चढ़े और 1,890 शेयर टूटे. 104 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.