Market Closing: बाजार में दिनभर रही सुस्ती, सपाट बंद; बैंक, फाइनेंस और कैपिटल गुड्स में तेजी

सुस्ती के बीच मिडकैप और स्मॉलकैप शेयर भी संभलते नजर आए. रेलवे और डिफेंस से जुड़े शेयरों में भी जोरदार एक्शन रहा

Source: Canva

मिलेजुले ग्लोबल संकेतों के चलते बाजार की शुरुआत बहुत सपाट हुई. बाजार शुरुआती कारोबार में ही लाल निशान में चला गया और दिनभर एक दायरे में घूमता रहा. निफ्टी के लिए ये रेंज सिर्फ 90 अंकों की थी, इसमें से भी ज्यातर वक्त वो सिर्फ 50 अंकों के दायरे में झूलता रहा. आखिर में निफ्टी और सेंसेक्स की बिल्कुल सपाट क्लोजिंग हुई. बैंक निफ्टी जरूर अच्छी बढ़त पर बंद हुए. इसमें करीब आधा परसेंट की तेजी रही

हैविवेट्स भले ही फ्लैट बंद हुए, मगर मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छा कारोबार हुआ. निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 0.25% और निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 0.43% चढ़कर बंद हुआ. सेक्टोरल कारोबार में एनर्जी और ऑयल एंड गैस और मेटल में गिरावट रही जबकि फाइनेंस, कंज्यूमर गुड्स और कैपिटल गुड्स में तेजी रही.

मंगलवार को रेलवे और डिफेंस शेयरों में काफी एक्शन रहा. रेलवे के ज्यादातर शेयर चढ़कर बंद हुए. टीटागढ़, BEML, टैक्समाको में 1 से 4% की तेजी रही.

सोमवार को हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स को बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला. शिपिंग कंपनियों को भी बड़े ऑर्डर मिलने की उम्मीद है. ऐसे में मझगांव डॉक, गार्डन रीच, HAL, कोचीन शिपयार्ड में 2 से 4% की तेजी रही.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप100 इंडेक्स 0.25% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा MAZDOCK 6.08% चढ़ा. वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप100 इंडेक्स 0.43% चढ़ा. इसमें सबसे ज्यादा रेमंड 5.10% चढ़ा.

सेंसेक्स सपाट बंद

सेंसेक्स 82,652.69 पर खुला. 82,675.06 दिन की ऊंचाई तक गया. सेंसेक्स 0.01% या 4 अंक गिरकर 82,555 पर बंद हुआ.

निफ्टी की सपाट क्लोजिंग

निफ्टी 25,313.40 पर खुला. निफ्टी 0.17% या 43 अंक चढ़कर 25,279 पर बंद हुआ. निफ्टी 0% या 1 अंक चढ़कर 25,280 पर बंद हुआ.

TOP GAINERS

  • SBI लाइफ (+1.72%)

  • बजाज फिनसर्व (+1.40%)

  • ICICI बैंक (+1.39%)

  • HDFC लाइफ (+1.28%)

  • हीरो मोटोकॉर्प (+1.24%)

TOP LOSERS

  • बजाज फाइनेंस (-1.36%)

  • ONGC (-1.33%)

  • INFY (-1.20%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-1.08%)

  • HCL टेक (-1.02%)

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा निफ्टी कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 1.31% चढ़ा. बैंक में 0.49% की तेजी दिखी. वहीं मेटल में 0.56% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,999 शेयर चढ़े और 1,938 शेयर टूटे. 117 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

लेखक गौरव