Market Closing: बाजार में सुस्ती; निफ्टी 32 अंक गिरकर बंद, लेकिन मिडकैप, स्मॉलकैप में अच्छी तेजी

बाजार सपाट खुला. हालांकि शुरुआती मिनटों में भी बाजार लाल निशान में चला गया. दिनभर बाजार एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 72 और निफ्टी 32 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Envato

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ बंद हुआ. आज बाजार के लिए ग्लोबल मजबूत संकेत थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार में तेजी रही थी. वहीं ज्यादातर एशियाई मार्केट में भी उछाल रहा था. इसके बाद बाजार सपाट खुला. यही नहीं शुरुआती मिनटों में भी बाजार लाल निशान में चला गया. दिनभर बाजार एक बेहद सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 72 और निफ्टी 32 अंक गिरकर बंद हुआ.

दरअसल गुरुवार की शानदार तेजी के साथ शुक्रवार को मार्केट में मुनाफावसूली हुई है. इसलिए दबाव बना रहा.

शुक्रवार को रेलवे शेयरों में तेजी देखने को मिली. इरकॉन इंटरनेशनल, RITES, IRCTC 2% से ज्यादा तक चढ़कर बंद हुए. वहीं सरकारी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई है. PFC, BEL, BPCL सभी लुढ़के.

दूसरी तरफ सरकारी बैंकों के शेयर में तेजी देखी गई. SBI, PNB, IOB, बैंक ऑफ महाराष्ट्र 4% से ज्यादा तक चढ़े. वहीं बाजार में भले ही हैविवेट्स में प्रॉफिट बुकिंग हुई. लेकिन मिडकैप और स्मॉलकैप में अच्छी तेजी देखने को मिली. निफ्टी मिडकैप 0.66% और स्मॉलकैप 0.78% चढ़ा.

मिडकैप, स्मॉलकैप में अच्छी तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.66% की तेजी

TOP GAINERS

  • IDBI बैंक (+7.65%)

  • ओरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर (+5.70%)

  • बंधन बैंक (+5.03%)

  • कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (+4.45%)

  • प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (+4.34%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.78% की तेजी

TOP GAINERS

  • IIFL फाइनेंस (+7.71%)

  • CEAT (+4.25%)

  • ब्लू स्टार लिमिटेड (+3.65%)

  • PVR INOX (+3.50%)

  • इक्विटास स्मॉल फाइनेंस बैंक (+3.45%)

सेंसेक्स 82,900 के नीचे बंद

सेंसेक्स 83,091 पर खुला. दिन में ये 82,653 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.09% या 72 अंक गिरकर 82,891 पर बंद हुआ. इसके 11 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,400 के नीचे बंद

निफ्टी 25,430 पर खुला. दिन में ये 25,292 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.13% या 32 अंक गिरकर 25,357 पर बंद हुआ. इसके 18 शेयरों में खरीदारी और 32 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • विप्रो (+3.78%)

  • बजाज फिन्सर्व (+2.33%)

  • बजाज फाइनेंस (+2.26%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+1.34%)

  • इंडसइंड बैंक (+1.33%)

TOP LOSERS

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-1.65%)

  • अदाणी पोर्ट्स (-1.43%)

  • HDFC लाइफ इंश्योरेंस (-1.34%)

  • ITC (-1.13%)

  • कोल इंडिया (-1.08%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा रियल्टी 1.73% चढ़ा. मीडिया में 1.68% की तेजी दिखी. PSU बैंक 1.23% चढ़ा. मेटल में 0.86% की तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,477 शेयर चढ़े और 1,480 शेयर टूटे. 110 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.