Market Closing: बाजार फ्लैट बंद, मगर निफ्टी ने छुआ 26,000 का स्तर; मेटल, IT में खरीदारी

अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला था. दिनभर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 15 अंक गिरकर और निफ्टी 1 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Envato

मंगलवार को शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. अच्छे ग्लोबल संकेतों के बावजूद बाजार हल्की गिरावट के साथ खुला था. दिनभर बाजार सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में सेंसेक्स 15 अंक गिरकर और निफ्टी 1 अंक चढ़कर बंद हुआ.

दरअसल बाजार रिकॉर्ड स्तरों पर है. अब इन स्तरों पर हल्की-फुल्की प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल रही है. ये मंथली एक्सपायरी वाला हफ्ता भी है. ऐसे में ट्रेडर और निवेशक कुछ सतर्क दिख रहे हैं. सेंसेक्स ने आज पहली बार 85,000 और निफ्टी ने 26,000 के स्तर को पार किया.

मंगलवार को निफ्टी मेटल 3% से ज्यादा चढ़ा. IT शेयरों में भी तेजी आई. TCS, इंफोसिस, HCL टेक सभी चढ़े.

वहीं ज्यादातर रेलवे शेयरों में गिरावट देखने को मिली. टीटागढ़ रेल सिस्टम्स, इरकॉन इंटरनेशनल, RVNL करीब 2% तक चढ़े. डिफेंस शेयरों पर भी दबाव देखने को मिला.

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन मिडकैप चढ़ा, तो स्मॉलकैप में गिरावट रही.

मिडकैप चढ़ा, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.23% की तेजी

TOP GAINERS

  • पेटीएम (+4.90%)

  • NMDC (+4.04%)

  • APL अपोलो ट्यूब्स (+3.73%)

  • मैनकाइंड फार्मा (+3.69%)

  • हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (+3.40%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.56% की गिरावट

TOP LOSERS

  • इंडियन एनर्जी एक्सचेंज (-11.52%)

  • अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया (-5.09%)

  • HFCL (-3.35%)

  • सिएंट (-3.01%)

  • होनासा कंज्यूमर (-2.78%)

सेंसेक्स 84,950 के नीचे बंद

सेंसेक्स 84,861 पर खुला. दिन में ये 85,163.23 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.02% या 15 अंक गिरकर 84,914 पर बंद हुआ. इसके 15 शेयरों में खरीदारी और 15 में बिकवाली रही.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 25,921 पर खुला. दिन में ये 26,011.55 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.01% या 1 अंक चढ़कर 25,940 पर बंद हुआ. इसके 25 शेयरों में खरीदारी और 25 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • टाटा स्टील (+4.32%)

  • हिंडाल्को (+4.32%)

  • पावर ग्रिड (+2.77%)

  • टेक महिंद्रा (+1.97%)

  • अदाणी एंटरप्राइजेज (+1.86%)

TOP LOSERS

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-2.78%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (-2.51%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-1.61%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-1.51%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-1.39%)

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा मेटल 2.99% चढ़ा. IT में 0.73% की तेजी दिखी. PSU बैंक 0.87% गिरा. वहीं FMCG में 0.73% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,939 शेयर चढ़े और 2,039 शेयर टूटे. 98 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.