Market Closing: गिरावट के बाद बाजार में रिकवरी; निफ्टी 21,750 के ऊपर बंद, सेंसेक्स निचले स्तरों से करीब 395 अंक सुधरा

बाजार में रिकवरी देखने को मिली. निफ्टी में निचले स्तर से 150 अंकों से ज्यादा की रिकवरी आई. आखिर में बाजार तेजी के साथ बंद हुआ.

Source: Canva

भारतीय शेयर बाजार कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन अच्छी रिकवरी के साथ बंद हुए हैं. भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से संकेत पॉजिटिव थे, इसके बावजूद बाजार सपाट खुले. दोपहर 12 बजे तक बाजार में गिरावट आई. इसके बाद बाजार में रिकवरी देखने को मिली. निफ्टी में निचले स्तर से 150 अंकों से ज्यादा की रिकवरी आई. सेंसेक्स में भी निचले स्तरों से 395 अंकों का सुधार हुआ.

लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा LIC का शेयर शुक्रवार को रिकॉर्ड हाई से फिसल गया. इंट्राडे में LIC का शेयर 6.31% उछलकर 1,175 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था. लेकिन बाद में मुनाफावसूली के चलते ये 1.92% गिरकर 1,084 रुपये पर बंद हुआ.

जोमैटो का शेयर 3.47% चढ़कर 149 रुपये पर बंद हुआ. कंपनी शेयर इंट्राडे में 5.07% चढ़कर 151.40 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया था. कंपनी शेयरों में ये उछाल दिसंबर तिमाही नतीजों और ब्रोकरेज की पॉजिटिव राय के बाद आया है. यस बैंक का शेयर 4.83% की तेजी के साथ 31 रुपये पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 71,600 के करीब बंद

सेंसेक्स गिरावट के साथ 71,410 पर खुला. दिन में ये 71,676 के ऊपरी स्तर पर पहुंच गया. आखिर में सेंसेक्स 0.23% या 167 अंक की तेजी के साथ 71,595 पर बंद हुआ. इसके 16 शेयरों में खरीदारी और 14 में बिकवाली रही.

निफ्टी 21,750 के ऊपर बंद

निफ्टी की 21,727 से शुरुआत हुई. ये 21,804 के ऊपरी स्तर तक पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.3% या 64 अंक चढ़कर 21,782 पर बंद हुआ. इसके 27 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ग्रासिम (+5.92%)

  • SBI (+3.70%)

  • अपोलो हॉस्पिटल (+3.25%)

  • सन फार्मा (+2.80%)

  • ICICI बैंक (+2.19%)

TOP LOSERS

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (-2.46%)

  • भारती एयरटेल (-1.94%)

  • NTPC (-1.87%)

  • ONGC (-1.85%)

  • टाटा स्टील (-1.64%)

कुछ सेक्टर चढ़े, कुछ गिरे

बैंक निफ्टी 1.38%, प्राइवेट बैंक 1.01 % चढ़ा. PSU बैंक में 0.97% की तेजी आई. ऑयल एंड गैस 1.39% गिरकर बंद हुआ. इस हफ्ते बैंक में गिरावट आई. वहीं फार्मा, रियल्टी, ऑटो में तेजी रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,320 शेयर चढ़े और 2,516 शेयर टूटे. 96 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.