Market Closing: सीमित दायरे में कारोबार; निफ्टी में 17 अंकों की मामूली गिरावट, FMCG, ऑटो में बिकवाली

पूरे दिन बाजार ने एक छोटे दायरे में कारोबार किया. शुरुआती घंटे को छोड़कर निफ्टी दिनभर करीब 80 अंक के दायरे में घूमता रहा. आखिर में सेंसेक्स 117 और निफ्टी 17 अंक गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

शेयर बाजार बुधवार को सपाट बंद हुआ. हालांकि ग्लोबल मार्केट्स से संकेत अच्छे थे. अमेरिकी बाजारों में एक दिन की सुस्ती के बाद मंगलवार को फिर से तेजी देखने को मिली थी. एशियाई बाजारों की शुरुआत भी मजबूती के साथ हुई थी.

इन संकेतों के दम पर बाजार तेजी के साथ खुले. लेकिन शुरुआती घंटे में ही मूनाफावसूली शुरू हो गई और दिनभर बनी रही. पूरे दिन बाजार ने एक सीमित दायरे में कारोबार किया. शुरुआती घंटे को छोड़ दें तो निफ्टी दिनभर 80 अंक के दायरे में घूमता रहा. आखिर में सेंसेक्स 117 और निफ्टी 17 अंक गिरकर बंद हुआ. दरअसल बाजार पर चुनाव के नतीजों को लेकर दबाव अब भी कायम है. साथ ही FIIs भी पिछले कुछ दिनों से लगातार बड़ी बिकवाली कर रहे हैं.

बाजार में हैविवेट्स भले ही कमजोर रहे, मगर असल कारोबार मिडकैप, स्मॉलकैप और कैश के शेयरों में हुआ. इन शेयरों में जबरदस्त तेजी देखी गई. निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स में 0.96% और निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स में 0.58% की तेजी रही.

Q4 नतीजों के बाद सीमेंस 6.33% चढ़कर 7,082 रुपये पर बंद हुआ. केनरा बैंक 5.12% की तेजी के साथ 119 रुपये पर बंद हुआ. वहीं कोल इंडिया 4.19% चढ़कर 467.5 रुपये पर बंद हुआ.

Q4 नतीजों और ब्रोकरेजेज रिपोर्ट्स के बाद कोलगेट पामोलिव 5.09% गिरकर 2675 रुपये पर बंद हुआ. रिजल्ट के बाद आरती इंडस्ट्रीज 4.83% गिरकर 621 रुपये पर पहुंच गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.96% की तेजी

TOP GAINERS

  • BSE (+6.57%)

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (+5.26%)

  • सुजलॉन एनर्जी (+4.98%)

  • CG पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशंस (+4.65%)

  • सोना BLW प्रिसिजन फोर्जिंग्स (+4.50%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.58% की तेजी दिखी

TOP GAINERS

  • ITI (+9.52%)

  • KEC इंटरनेशनल (+5.85%)

  • त्रिवेणी टर्बाइन (+5.29%)

  • ओलेक्ट्रा ग्रीनटेक (+5.20%)

  • प्राज इंडस्ट्रीज (+3.94%)

सेंसेक्स 73,000 के करीब बंद

सेंसेक्स 73,200 पर खुला. कारोबार में ये 72,822 के निचले स्तर पर पहुंचा. सेंसेक्स 0.16% या 117 अंक गिरकर 72,987 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,200 के ऊपर बंद

निफ्टी 22,255 पर खुला. ये 22,297 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.08% या 17 अंक की गिरावट के साथ 22,200 पर बंद हुआ. इसके 23 शेयरों में खरीदारी और 27 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • कोल इंडिया (+4.19%)

  • सिप्ला (+3.55%)

  • BPCL (+3.42%)

  • भारती एयरटेल (+2.47%)

  • पावरग्रिड (+1.65%)

TOP LOSERS

  • टाटा मोटर्स (-1.93%)

  • बजाज ऑटो (-1.91%)

  • एशियन पेंट्स (-1.85%)

  • आयशर मोटर्स (-1.75%)

  • ब्रिटानिया (-1.53%)

मिला-जुला सेक्टोरल कारोबार

PSU बैंक 1.44% चढ़ा. एनर्जी में 1.12% की तेजी देखने को मिली. दूसरी तरफ FMCG 0.83% गिरा. निफ्टी बैंक में 0.31% की गिरावट आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,208 शेयर चढ़े और 1,584 शेयर टूटे. 143 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.