Market Closing: लगातार 5वें दिन गिरा बाजार; निफ्टी 216 अंक टूटा, मेटल, IT में बिकवाली

डाओ और नैस्डैक में गिरावट का असर भारत के IT शेयरों पर भी पड़ा. TCS, इंफोसिस, विप्रो समेत निफ्टी में शामिल सभी IT शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

Source: Reuters

मंथली एक्सपायरी के दिन शेयर बाजार में बड़ी गिरावट दिखी. लगातार पांचवें दिन बाजार गिरकर बंद हुआ. दरअसल बाजार के लिए हर तरफ से संकेत खराब थे. अमेरिका से लेकर यूरोप और एशिया, हर तरफ से कमजोरी के संकेत मिल रहे थे. इसके अलावा निफ्टी-50 में मंथली एक्सपायरी का भी दबाव दिखा. साथ ही चुनाव नतीजों को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है. इन सभी खराब संकेतों ने बाजार को नीचे खींच दिया.

बाजार गिरावट के साथ ही खुला और दिनभर दबाव बना रहा. आखिर में सेंसेक्स 617 और निफ्टी 216 गिरकर बंद हुआ. बाजार के असली विलेन IT शेयर थे. नैस्डैक में गिरावट का असर भारतीय IT शेयरों पर भी दिखा. TCS, इंफोसिस, विप्रो समेत निफ्टी में शामिल सभी IT शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

24 मई को सेंसेक्स और निफ्टी ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया था. निफ्टी 23111 के रिकॉर्ड हाई से 693 अंक और सेंसेक्स 76010 के रिकॉर्ड हाई से 2,005 अंक टूट चुका है.

खराब नतीजों के बाद GMR एयरपोर्ट्स 6.84% की गिरावट के साथ 5.95 रुपये पर बंद हुआ. क्यूमिंस इंडिया अच्छे नतीजों के बावजूद 6.20% गिरकर 238 रुपये पर पहुंच गया.

पेज इंडस्ट्रीज 4.05% चढ़कर 1,479 रुपये पर बंद हुआ. वहीं इंटरग्लोब एविएशन 3.34% की तेजी के साथ 135 अंक पर पहुंच गया.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरा

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.34% की गिरावट

TOP LOSERS

  • GMR इंफ्रा (-6.38%)

  • क्यूमिंस इंडिया (-6.33%)

  • ALKEM लेबोरेटरीज (-5.71%)

  • मैक्स फाइनेंशियल सर्विसेज (-4.81%)

  • SJVN (-4.29%)

वहीं, निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 1.62% की गिरावट दिखी

TOP LOSERS

  • IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स (-9.90%)

  • हिंदुस्तान कॉपर (-5.85%)

  • सोनाटा सॉफ्टवेयर (-4.39%)

  • गुजरात नर्मदा वैली फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (-4.32%)

  • मैंगलोर केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स (-4.03%)

सेंसेक्स 74,000 के करीब बंद

सेंसेक्स 74,366 पर खुला. दिन में ये 73,669 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.83% या 617 अंक गिरकर 73,886 पर बंद हुआ. इसके 7 शेयरों में खरीदारी और 23 में बिकवाली रही.

निफ्टी 22,500 के नीचे बंद

निफ्टी 22,617 पर खुला. दिन में ये 22,417 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में निफ्टी 0.95% या 216 अंक गिरकर 22,489 पर बंद हुआ. उसके 10 शेयरों में खरीदारी और 40 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ICICI बैंक (+1.45%)

  • एक्सिस बैंक (+1.06%)

  • SBI (+0.76%)

  • HDFC बैंक (+0.66%)

  • भारती एयरटेल (+0.32%)

TOP LOSERS

  • टाटा स्टील (-5.19%)

  • टेक महिंद्रा (-3.16%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (-2.87%)

  • बजाज फिन्सर्व (-2.86%)

  • विप्रो (-2.80%)

ज्यादातर सेक्टर में गिरावट

मेटल में 3.01% की गिरावट आई. IT 2.19% गिरा. फार्मा में 1.81% की गिरावट देखी गई. निफ्टी बैंक 0.37% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,190 शेयर चढ़े और 2,622 शेयर टूटे. 105 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: नई ऊंचाई पर बाजार; सेंसेक्स 79,000 और निफ्टी 24,000 के पार बंद, IT ने भरा जोश
2 Market Closing: बाजार में उतार-चढ़ाव; निफ्टी बैंक में 3 दिन की तेजी पर लगा ब्रेक, निफ्टी 66 अंक गिरकर बंद
3 Market Closing: बाजार में मजबूती कायम; निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग, मेटल, रियल्टी में खरीदारी
4 Market Closing: रिकॉर्ड हाई से लुढ़का बाजार; निफ्टी 31 अंक गिरकर बंद, IT में भारी बिकवाली
5 Market Closing: बाजार में गिरावट, निफ्टी 183 अंक टूटा; बैंक, ऑयल और गैस में बिकवाली ज्यादा