Market Closing: शुरुआती तेजी बाजार बंद होते-होते हुई हवा, ऊपरी स्तरों से निफ्टी 390 अंक लुढ़का; PSUs, बैंक, ऑटो में बिकवाली ज्यादा

बाजार अच्छी तेजी के साथ खुला, हालांकि सुबह 10.30 बजे के बाद मुनाफावसूली शुरू हो गई. दोपहर 2 बजे के बाद मुनाफावसूली और तेज हो गई. आखिर में सेंसेक्स 166 और निफ्टी 63 गिरकर बंद हुआ.

Source: Canva

मंगलवार को शेयर बाजार ऊपरी स्तरों से फिसलकर बंद हुआ. सोमवार को भारी गिरावट के बाद मंगलवार को दुनियाभर के बाजारों में शानदार बाउंस बैक देखने को मिल रहा था. हमारे बाजार भी पीछे नहीं रहे. मगर सुबह 10.30 बजे के बाद बाजार में मुनाफावसूली शुरू हो गई.

दोपहर 2 बजे के बाद मुनाफावसूली और तेज हो गई. आखिर में सेंसेक्स 166 और निफ्टी 63 गिरकर बंद हुआ.

दिन के ऊपरी स्तरों से निफ्टी 390 अंक गिरकर बंद हुआ. बाजार पर दबाव बनाने वालों में सरकारी कंपनियों के शेयर सबसे आगे रहे. बैंक और ऑटो शेयरों में भी काफी मुनाफावसूली हुई.

सबसे ज्यादा PSU बैंक गिरे. करीब सभी सरकारी बैंकों के शेयरों में गिरावट देखने को मिली. SBI, PNB, बैंक ऑफ बड़ौदा सभी गिरकर बंद हुए. रेलवे और डिफेंस के भी ज्यादातर शेयर लुढ़के. रेलवे में IRCTC, IRFC, RVNL सभी में गिरावट आई. डिफेंस की बात करें तो BEL, BEML, कोचीन शिपयार्ड सभी लुढ़के.

वहीं रियल्टी के शेयरों में तेजी दिखी. DLF, गोदरेज प्रॉपर्टीज, मैक्रोटेक डेवलपर्स 3% से ज्यादा तक चढ़े. बाजार में खबर थी सरकार इंडेक्सेशन के प्रावधानों में कुछ संशोधन कर सकती है.

मिडकैप, स्मॉलकैप गिरे

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.61% की गिरावट

TOP LOSERS

  • LIC हाउसिंग फाइनेंस (-4.84%)

  • इंडियन बैंक (-3.96%)

  • पॉलिसी बाजार (-3.29%)

  • मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स (-3.28%)

  • बैंक ऑफ इंडिया (-3.06%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.39% की गिरावट

TOP LOSERS

  • कोचीन शिपयार्ड (-5.00%)

  • डेटा पैटर्न्स इंडिया (-4.15%)

  • मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स (-4.03%)

  • ब्लू स्टार (-3.99%)

  • NLC इंडिया (-3.35%)

सेंसेक्स 78,600 के करीब बंद

सेंसेक्स 78,982 पर खुला. दिन में ये 79,852 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.21% या 166 अंक गिरकर 78,593 पर बंद हुआ. इसके 13 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,000 के करीब बंद

निफ्टी 24,190 पर खुला. निफ्टी 24,383 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.26% या 63 अंक गिरकर 23,992 पर बंद हुआ. इसके 21 शेयरों में खरीदारी और 29 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ब्रिटानिया (+2.81%)

  • JSW स्टील (+2.35%)

  • टेक महिंद्रा (+1.74%)

  • L&T (+1.70%)

  • हिंदुस्तान यूनिलीवर (+1.54%)

TOP LOSERS

  • HDFC लाइफ (-4.28%)

  • SBI लाइफ (-2.43%)

  • BPCL (-1.84%)

  • श्रीराम फाइनेंस (-1.71%)

  • SBI (-1.47%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में गिरावट देखने को मिली. सबसे ज्यादा PSU बैंक 1.28% गिरा. फाइनेंस में 0.96% की गिरावट दिखी. वहीं निफ्टी बैंक 0.64% गिरा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1,592 शेयर चढ़े और 2,344 शेयर टूटे. 92 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.