Market Closing: HDFC बैंक की बिकवाली बाजार पर पड़ी भारी; मगर रेलवे, डिफेंस सहित PSU शेयरों में जोरदार तेजी

शुक्रवार को अकेले HDFC बैंक ने बाजार को नीचे खींचा. अगर HDFC बैंक में गिरावट नहीं होती तो बाजार अच्छी तेजी के साथ बंद हुआ होता.

Source: Canva

हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार में निचले स्तरों से अच्छी रिकवरी देखने को मिली. हालांकि दिनभर बाजार में बहुत ठंडा कारोबार हुआ. दरअसल गुरुवार की शाम को HDFC बैंक ने अपने पहली तिमाही में बिजनेस का अपडेट जारी किया. इसमें तिमाही दर तिमाही बैंक का प्रदर्शन अनुमानों से कुछ कम रहा. ये साफ हो गया कि इन आंकड़ों का शुक्रवार को बाजार पर असर दिखेगा. शुक्रवार को अकेले HDFC बैंक ने बाजार को नीचे खींचा. अगर HDFC बैंक में गिरावट नहीं आई होती तो बाजार अच्छी तेजी देखने को मिलती.

बाजार को SBI, RIL, HUL और ITC में तेजी से काफी सहारा मिला. यही नहीं आखिरी आधे घंटे में बाजार में अच्छी रिकवरी देखने को मिली. इसके चलते निफ्टी 22 अंक चढ़कर बंद हुआ.

बेंचमार्क इंडेक्स भले कम कमजोर दिख रहा है, मगर बाजार में हलचल बहुत ज्यादा थी. कैश के शेयर, मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में जोरदार तेजी दिखी.

डिफेंस शेयरों में अच्छी तेजी देखने को मिली. BEL, BHEL, भारत डायनेमिक्स, HAL के शेयर 9% से ज्यादा तक चढ़े. दरअसल भारत में 2023-24 के दौरान रक्षा उत्पादन में अब तक की सबसे तेज ग्रोथ देखने को मिली है. उत्पादन की वैल्यू 2023-24 में 1,26,887 करोड़ रुपये पर पहुंच गई.

रेलवे शेयरों में भी जबरदस्त उछाल देखने को मिला. IRCTC, RVNL, IRFC, टीटागढ़ रेल सिस्टम्स के शेयर 17% से ज्यादा तक चढ़े.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़ा

निफ्टी मिडकैप-100 में 0.83% की तेजी

TOP GAINERS

  • RVNL (+17.53%)

  • यस बैंक (+11.36%)

  • CG पावर एंड इंडस्ट्रीयल सॉल्यूशंस (+6.59%)

  • पेटीएम (+6.19%)

  • लॉरस लैब्स (+5.04%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.79% की तेजी

TOP GAINERS

  • IRCON इंटरनेशनल (+10.17%)

  • रेमंड (+9.97%)

  • डेटा पैटर्न्स (+6.93%)

  • ब्लूस्टार (+5.90%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+5.41%)

सेंसेक्स 80,000 के करीब बंद

सेंसेक्स 79,779 पर खुला. दिन में ये 79,479 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.07% या 53 अंक गिरकर 79,997 पर बंद हुआ. इसके 17 शेयरों में खरीदारी और 13 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,300 के पार बंद

निफ्टी 24,213 पर खुला. निफ्टी 24,169 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.09% या 22 अंक चढ़कर 24,324 पर बंद हुआ. इसके 34 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ONGC (+4.06%)

  • रिलायंस (+2.63%)

  • SBI (+2.42%)

  • ब्रिटानिया (+2.09%)

  • सिप्ला (+1.98%)

TOP LOSERS

  • HDFC बैंक (-4.50%)

  • टाइटन (-1.90%)

  • LTI माइंडट्री (-0.85%)

  • टाटा स्टील (-0.73%)

  • इंडसइंड बैंक (-0.61%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

ज्यादातर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा ऑयल एंड गैस 1.89% चढ़ा. एनर्जी में 1.62% की तेजी दिखी. फार्मा 1.29% चढ़ा.

इस हफ्ते में IT 4.32% चढ़ा. फार्मा में 3.66% की तेजी देखी गई है.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,242 शेयर चढ़े और 1,686 शेयर टूटे. 88 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.