Market Closing: बजट से पहले बाजार सपाट; निफ्टी 22 अंक गिरकर बंद, ऑयल एंड गैस, रियल्टी में बिकवाली, PSUs ने पकड़ी रफ्तार

कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार गिरावट के साथ खुला. हालांकि शुरुआती आधे घंटे बाद ही अच्छी रिकवरी देखने को मिली. इसके बाद पूरे दिन मार्केट सीमित दायरे में कारोबार करता रहा.

Source: Envato

बजट से एक दिन पहले शेयर बाजार सपाट बंद हुआ. कमजोर ग्लोबल संकेतों से बाजार गिरावट के साथ खुला. हालांकि शुरुआती आधे घंटे बाद ही अच्छी रिकवरी देखने को मिली. इसके बाद पूरे दिन मार्केट सीमित दायरे में कारोबार करता रहा. आखिर में निफ्टी 22 और सेंसेक्स 103 अंकों की मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ.

अच्छा ये रहा कि शुरुआती कारोबार में बुरी तरह टूटे मिडकैप, स्मॉलकैप और कैश के शेयरों में जबरदस्त रिकवरी आई. आखिर में निफ्टी मिडकैप-100 इंडेक्स 1.3% और निफ्टी स्मॉलकैप-100 इंडेक्स 0.9% गिरकर बंद हुआ.

दरअसल वीकेंड में आए नतीजे खराब थे, जिससे बाजार का सेंटिमेंट खराब हो गया. इनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक और HDFC बैंक शामिल थे.

शुक्रवार को आए नतीजों के बाद RIL का शेयर 3% से ज्यादा गिरकर बंद हुआ. विप्रो खराब रिजल्ट के बाद 9% से ज्यादा की गिरावट के साथ बंद हुआ. विप्रो निफ्टी का हिस्सा नहीं है, मगर इसने IT के लिए सेंटिमेंट खराब किया. वहीं कोटक महिंद्रा बैंक का शेयर नतीजों के बाद बाजार के बंद होने के समय 3% से ज्यादा लुढ़का.

वहीं बजट से ठीक पहले अच्छी घोषणाओं की उम्मीद में डिफेंस शेयर चढ़े. कोचीन शिपयार्ड में 5% की तेजी देखी गई. HAL, BEL, BEML भी चढ़े. रेलवे शेयर भी सोमवार को संभल गए. RVNL, RITES, IRCTC में उछाल आया. BPCL, BHEL, GAIL के शेयरों में भी तेजी आई. ज्यादा सरकारी बैंकों के शेयरों में भी तेजी देखने को मिली.

मिडकैप, स्मॉलकैप चढ़े

निफ्टी मिडकैप-100 में 1.28% की तेजी

TOP GAINERS

  • इंडियन होटल्स (+7.28%)

  • फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स त्रावणकोर (+6.36%)

  • PI इंडस्ट्रीज (+5.12%)

  • ओबेरॉय रियल्टी (+4.40%)

  • गुजरात गैस (+3.92%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.90% की तेजी

TOP GAINERS

  • NBCC इंडिया (+7.67%)

  • ग्रेट ईस्टर्न शिपिंग (+5.70%)

  • कोचीन शिपयार्ड (+5.00%)

  • हिंदुस्तान कॉपर (+4.74%)

  • चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स (+4.08%)

सेंसेक्स 80,500 के करीब बंद

सेंसेक्स 80,409 पर खुला. दिन में ये 80,101 के निचले स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.13% या 102 अंक गिरकर 80,502 पर बंद हुआ. इसके 14 शेयरों में खरीदारी और 16 में बिकवाली रही.

निफ्टी 24,500 के करीब बंद

निफ्टी 24,446 पर खुला. निफ्टी 24,362 के निचले स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.09% या 22 अंक गिरकर 24,509 पर बंद हुआ. इसके 28 शेयरों में खरीदारी और 22 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+2.58%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+2.41%)

  • NTPC (+2.22%)

  • HDFC बैंक (+2.16%)

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा (+2.03%)

TOP LOSERS

  • विप्रो (-9.31%)

  • रिलायंस इंडस्ट्रीज (-3.42%)

  • कोटक महिंद्रा बैंक (-3.25%)

  • ITC (-1.74%)

  • SBI लाइफ इंश्योरेंस (-1.74%)

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार

सेक्टोरल इंडेक्स में मिला-जुला कारोबार देखने को मिला. सबसे ज्यादा ऑटो 1.13% चढ़ा. ऑयल एंड गैस में 0.58% की गिरावट दिखी. मेटल 1.12% चढ़ा.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,190 शेयर चढ़े और 1,822 शेयर टूटे. 140 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.