Market Closing: बाजार में तेजी, निफ्टी 164 अंक चढ़कर बंद; बैंक, IT, रियल्टी में बड़ी खरीदारी

बाजार बढ़त के साथ खुला. सुबह 10 बजे के बाद बाजार में तेजी बढ़ी, जो पूरे दिन कायम रही. आखिर में सेंसेक्स 592 और निफ्टी 164 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली. अच्छी बात ये रही कि बाजार के लिए सभी ग्लोबल संकेत पॉजिटिव थे. अमेरिकी बाजार में शुक्रवार को अच्छी तेजी देखने को मिली थी. सोमवार की सुबह ज्यादातर एशियाई बाजारों में भी तेजी रही थी. इन संकेतों के चलते हमारे बाजार बढ़त के साथ खुले. सुबह 10 बजे के बाद बाजार में तेजी बढ़ी, जो पूरे दिन कायम रही. आखिर में सेंसेक्स 592 और निफ्टी 164 अंक चढ़कर बंद हुआ. मिडकैप, स्मॉलकैप शेयरों में भी सोमवार को मामूली बढ़त रही.

एक और अच्छी बात ये है कि बाजार की ये पूरी तेजी नई खरीदारी के दम पर आई. हफ्ते का पहला कारोबारी दिन होने की वजह से कोई शॉर्ट कवरिंग भी नहीं थी.

सोमवार को निफ्टी रियल्टी में 1.5%, तो बैंक और IT में 1% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली. रियल्टी की बात करें तो ऑबेरॉय रियल्टी, मैक्रोटेक डेवलपर्स, गोदरेज प्रॉपर्टीज 4% से ज्यादा तक चढ़े.

बैंकों में फेडरल बैंक 5% से ज्यादा की तेजी के साथ बंद हुआ. SBI, PNB, HDFC बैंक में भी उछाल देखने को मिला. IT की ओर देखें तो TCS को छोड़कर बड़ी कंपनियों के शेयरों में तेजी रही. विप्रो करीब 4%, तो टेक महिंद्रा करीब 3% तक चढ़ा.

वहीं इस तेजी के बीच रेलवे, डिफेंस, पावर और मेटल पर दबाव देखने को मिला. रेलवे में इरकॉन इंटरनेशनल, RITES, RVNL करीब 2% तक फिसले. डिफेंस की बात करें तो भारत डायनामिक्स, कोचीन शिपयार्ड, मझगांव डॉक में 2% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली.

मिडकैप, स्मॉलकैप में तेजी

निफ्टी मिडकैप-100 0.43% चढ़ा

TOP GAINERS

  • BSE (+7.15%)

  • फेडरल बैंक (+5.31%)

  • कल्याण ज्वेलर्स इंडिया (+4.62%)

  • ओबेरॉय रियल्टी (+3.95%)

  • MphasiS (+3.36%)

निफ्टी स्मॉलकैप-100 में 0.43% की तेजी

TOP GAINERS

  • सेंट्रल डिपॉजिटरी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (+7.17%)

  • रेमंड लिमिटेड (+4.78%)

  • जेनसार टेक्नोलॉजीज (+3.89%)

  • नारायणा हृदयालय (+3.75%)

  • रामकृष्ण फोर्जिंग्स (+3.07%)

सेंसेक्स 82,000 के करीब बंद

सेंसेक्स 81,577 पर खुला. दिन में ये 82,072 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.73% या 592 अंक चढ़कर 81,973 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही.

निफ्टी 25,100 के पार बंद

निफ्टी 25,023 पर खुला. दिन में ये 25,160 के ऊपरी स्तर पर पहुंचा. निफ्टी 0.66% या 164 अंक चढ़कर 25,128 पर बंद हुआ. इसके 33 शेयरों में खरीदारी और 17 में बिकवाली रही.

TOP GAINERS

  • विप्रो (+4.24%)

  • टेक महिंद्रा (+2.88%)

  • HDFC लाइफ (+2.40%)

  • HDFC बैंक (+2.30%)

  • L&T (+2.02%)

TOP LOSERS

  • ONGC (-2.05%)

  • मारुति सुजुकी (-1.77%)

  • टाटा स्टील (-1.48%)

  • बजाज फाइनेंस (-1.26%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (-0.77%)

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी

ज्यादातर सेक्टोरल इंडेक्स में तेजी देखने को मिली. सबसे ज्यादा रियल्टी 1.61% चढ़ा. IT में 1.27% की तेजी दिखी. बैंक निफ्टी 1.26% चढ़ा. वहीं मेटल में 0.28% की गिरावट रही.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,069 शेयर चढ़े और 1,973 शेयर टूटे. 153 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.