Market Closing: बाजार में दमदार तेजी जारी, सेंसेक्स, निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग; IT, ऑटो, फाइनेंस में खरीदारी

बाजार फ्लैट खुला. लेकिन शुरुआती मिनटों में ही बाजार में तेजी आ गई. दिनभर तेजी बनी रही और आखिर में सेंसेक्स 443 और निफ्टी 131 अंक चढ़कर बंद हुआ.

Source: Canva

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार तेजी के साथ बंद हुआ. आज मिले-जुले ग्लोबल संकेतों के बाद बाजार फ्लैट खुला. लेकिन शुरुआती मिनटों में ही बाजार में तेजी आ गई. दिनभर तेजी बनी रही और आखिर में सेंसेक्स 443 और निफ्टी 131 अंक चढ़कर बंद हुआ.

CLSA की रिपोर्ट में रेटिंग अपग्रेड किए जाने के बाद IT कंपनियों के शेयरों में तेजी देखने को मिली. इंफोसिस, TCS, विप्रो, टेक महिंद्रा सभी के शेयर चढ़े. नतीजों के बाद ज्यादातर ऑटो कंपनियों के शेयरों में तेजी आई. बजाज ऑटो, हीरो मोटोकॉर्प, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति सुजुकी के शेयरों में उछाल आया.

सरकारी कंपनियों के शेयरों में भी सोमवार को तेजी देखने को मिली. BHEL, BPCL, GAIL, HAL, PFC के शेयर 3% से ज्यादा तक चढ़े. डिफेंस और लाइफ इंश्योरेंस कंपनियों के शेयरों में भी उछाल दिखा. वहीं सीमेंट शेयर भी चढ़े. अंबुजा सीमेंट्स 3% से ज्यादा की तेजी के साथ 701.8 रुपये के साथ 52 हफ्ते की ऊंचाई पर पहुंच गया. ACC में भी 4% से ज्यादा का उछाल आया.

सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग

सेंसेक्स आज 79,043 पर खुला. दिन में ये 79,561 की ऊंचाई पर पहुंचा. आखिर में सेंसेक्स 0.56% या 443 अंक चढ़कर 79,476 पर बंद हुआ. इसके 20 शेयरों में खरीदारी और 10 में बिकवाली रही. ये सेंसेक्स की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

निफ्टी की भी रिकॉर्ड क्लोजिंग

निफ्टी 23,993 पर खुला. निफ्टी 24,164 की ऊंचाई पर पहुंचा. निफ्टी 0.55% या 131 अंक चढ़कर 24,142 पर बंद हुआ. इसके 31 शेयरों में खरीदारी और 19 में बिकवाली रही. ये निफ्टी की रिकॉर्ड क्लोजिंग है.

TOP GAINERS

  • टेक महिंद्रा (+2.98%)

  • विप्रो (+2.40%)

  • बजाज फाइनेंस (+2.06%)

  • ग्रासिम इंडस्ट्रीज (+2.04%)

  • अल्ट्राटेक सीमेंट (+1.99%)

TOP LOSERS

  • NTPC (-2.06%)

  • आयशर मोटर्स (-0.92%)

  • अपोलो हॉस्पिटल्स (-0.82%)

  • SBI (-0.72%)

  • डॉ रेड्डीज (-0.66%)

ज्यादातर सेक्टर में तेजी

अधिकतर इंडेक्स में तेजी देखने को मिली है. सबसे ज्यादा मीडिया 2.42% चढ़ा. IT में 1.97% की तेजी दिखी. मेटल 0.7% चढ़ा. ऑटो में 0.49% की तेजी आई.

ओवरऑल कैसा रहा कारोबार?

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 2,654 शेयर चढ़े और 1,346 शेयर टूटे. 146 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ.

जरूर पढ़ें
1 Market Closing: रिकॉर्डतोड़ तेजी के बाद बाजार में मुनाफावसूली, ये है मार्केट का पूरा हाल
2 Market Closing: निफ्टी, सेंसेक्स नए शिखर पर; बैंकों के साथ ऑयल एंड गैस शेयरों में जोरदार खरीदारी
3 Market Closing: बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग; निफ्टी 92 अंक चढ़कर बंद, रियल्टी, बैंक में खरीदारी
4 Market Closing: दिनभर सीमित दायरे में हुआ कारोबार; निफ्टी सपाट बंद, रियल्टी ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी
5 Market Closing: एग्जिट पोल के बाद झूम उठा बाजार; सेंसेक्स 2507, निफ्टी 733 अंक भागा, रिकॉर्ड ऊंचाई पर बंद