Market Hits New Life High: सेंसेक्स पहली बार 80,000 के पार, निफ्टी और निफ्टी बैंक भी नई ऊंचाई पर

बैंकिंग शेयरों के दम पर निफ्टी बैंक ने भी आज नया लाइफ टाइम हाई बनाया है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.98% बढ़कर 53,201.50 तक पहुंचा जो कि इसका अबतक का सबसे ऊंचा स्तर है.

Source: Canva

भारतीय शेयर बाजार ने बुधवार को एक बार फिर नई ऊंचाई को छू लिया है. सेंसेक्स ने पहली बार 80,000 का ऐतिहासिक स्तर पार किया है. इस तेजी में बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों का हाथ, खास तौर पर MSCI इंडेक्स में वेटेज बढ़ने की खबर के बाद HDFC बैंक में आई तेजी ने बाजार को मजबूती के साथ सपोर्ट किया है. HDFC बैंक ने बुधवार को 4% की तेजी के साथ 1,794 रुपये का नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया है. इसके पहले HDFC बैंक के ADR ने भी मंगलवार को 4.5% की तेजी दर्ज की थी.

सेंसेक्स ने सुबह 10:30 बजे तक करीब 600 अंकों के जबरदस्त उछाल के साथ 80,074.3 का इंट्राडे हाई बनाया, जो कि इसका लाइफ टाइम हाई भी है. बीते 1 महीने में सेंसेक्स में 4.5% तक की तेजी आ चुकी है, इस दौरान सेंसेक्स 3,400 अंक से ज्यादा जोड़े हैं. सेंसेक्स ने 60,000 से 70,000 का सफर तय करने में करीब दो साल का वक्त लिया, लेकिन 70,000 से 80,000 तक पहुंचने में 7 महीने से भी कम का वक्त लगा.

सेंसेक्स से कदमताल करते हुए निफ्टी ने भी बुधवार को 24,307.25 का नया लाइफटाइम हाई बनाया है. निफ्टी ने पहली बार 24,300 का स्तर पार किया.

बैंकिंग शेयरों के दम पर निफ्टी बैंक ने भी आज नया लाइफ टाइम हाई बनाया है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.98% बढ़कर 53,201.50 तक पहुंचा जो कि इसका अबतक का सबसे ऊंचा स्तर है.

निफ्टी बैंक भी रिकॉर्ड ऊंचाई पर

बैंकिंग शेयरों के दम पर निफ्टी बैंक ने भी आज नया लाइफ टाइम हाई बनाया है. निफ्टी बैंक इंडेक्स 1.98% बढ़कर 53,201.50 तक पहुंचा जो कि इसका अबतक का सबसे ऊंचा स्तर है.

बाजार की आज की तेजी में HDFC बैंक, कोटक बैंक, ITC, M&M बढ़ने वाले शेयर हैं, जिनमें करीब 2.5% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. सेंसेक्स के 30 में से 23 शेयरों में तेजी है जबकि 7 में गिरावट देखने को मिल रही है.