20 नवंबर को बंद रहेंगे शेयर बाजार; महाराष्ट्र चुनाव में मतदान के चलते लिया गया फैसला

20 नवंबर को महाराष्ट्र सरकार ने भी सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है. सरकारी ऑफिस और कॉरपोरेशंस, बोर्ड्स, बैंक जैसे अन्य संस्थान भी मतदान के दिन बंद रहेंगे.

Source: NDTV Profit

20 नवंबर 2024 को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के चलते शेयर बाजार बंद रहेंगे. NSE ने शुक्रवार को सर्कुलर जारी कर इसकी सूचना दी.

20 नवंबर को महाराष्ट्र सरकार ने भी सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया है. सरकारी ऑफिस और अन्य संबंधित संस्थान मतदान के दिन बंद रहेंगे.

ये छुट्टी सरकारी और अर्ध सरकारी कार्यालयों, कॉरपोरेशंस, बोर्ड्स और अन्य संगठनों के कर्मचारियों के लिए होगी. इसमें बैंक भी शामिल हैं. लेकिन कस्टमर्स ऑनलाइन सर्विसेज और ATMs का उपयोग बिना किसी बाधा के जारी रख सकेंगे.

गुरुवार को ही BMC ने मुंबई में काम करने वाले सभी कर्मचारियों के लिए पेड लीव का ऐलान किया है, ताकि ज्यादा से ज्यादा मतदान सुनिश्चित किया जा सके.

मतदान के पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में कैंपेन लॉन्च किया, जिसके तहत धुले और नासिक में रैलियां आयोजित की गईं. कुलमिलाकर पूरे हफ्ते में वे 9 रैलियों को संबोधित करेंगे.

बता दें महाराष्ट्र में एक चरण में मतदान होगा और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी. राज्य की 288 सीटों में मुकाबला दो गठबंधन के बीच है. एक तरफ BJP, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना और NCP (अजित पवार) का महायुति गठबंधन है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस, NCP (शरद पवार) और शिवसेना (UBT) का महाविकास अघाड़ी है.