क्या नए स्टार्टअप्स के लिए होना चाहिए अलग इंडेक्स, निवेशकों को कैसे होगा फायदा

कई निवेशक डिजिटल और नए जमाने के व्यवसायों का रुख कर रहे हैं. वहीं कुछ जानकार ऐसे व्यवसायों के लिए समर्पित इंडेक्स के विचार का भी समर्थन कर रहे हैं, जैसे कि निफ्टी बैंक और अन्य.

Source: Canva

स्टार्टअप्स (Startups) मुख्यधारा में आ गए हैं. बाजार अब उन व्यवसायों से चिंतित नहीं है, जो अभी तक अच्छे नहीं दिख रहे हैं. इतना ही नहीं जोमैटो (Zomato) और जियो फाइनेंशियल सर्विसेज बेंचमार्क इंडेक्स में शामिल हो गए हैं. कई निवेशक डिजिटल और नए जमाने के व्यवसायों का रुख कर रहे हैं. वहीं कुछ जानकार ऐसे व्यवसायों के लिए समर्पित इंडेक्स (Index) के विचार का भी समर्थन कर रहे हैं, जैसे कि निफ्टी बैंक और अन्य.

क्या कहते हैं जानकार?

निफ्टी में खास तौर पर निफ्टी इंडिया डिजिटल और निफ्टी इंडिया न्यू एज कंजम्पशन जैसे इंडेक्स हैं. वो कुछ डिजिटल व्यवसायों को ट्रैक करते हैं और पारंपरिक कंपनियों को भी शामिल करते हैं, जिससे वो कम स्टार्टअप-केंद्रित हो जाते हैं.

लेमन मार्केट्स डेस्क के रिसर्च एनालिस्ट गौरव गर्ग कहते हैं, 'अब लगभग 40 डिजिटल-फर्स्ट कंपनियों के लिस्ट होने के साथ एक समर्पित इंडेक्स हो सकता है जो भारत के संपन्न स्टार्टअप इकोसिस्टम का सटीक तौर पर प्रतिनिधित्व करता है.

स्विगी, ओला इलेक्ट्रिक, इक्सिगो, मोबिक्विक, गोडिजिट इंश्योरेंस और अन्य ने 2024 में बाजार में अपनी शुरुआत की, जिससे ऐसी और भी कंपनियों को पब्लिक होने का बढ़ावा मिला. इसके अलावा जोमैटो, डेल्हीवरी जैसे कुछ लिस्टेड स्टार्टअप्स ने हाल ही में मुनाफे की ओर बढ़ने की अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया है. इन्फो एज और इंडियामार्ट ने भी धीरे-धीरे वैल्यू क्रिएटर्स के रूप में विकसित हुए हैं.

निवेश भी बढ़ेगा

ICICI प्रूडेंशियल AMC में निवेश रणनीति के प्रमुख चिंतन हरिया कहते हैं, 'भारत के सार्वजनिक बाजारों में अब नए जमाने के व्यवसायों का एक स्वस्थ समूह है चाहे वो फिनटेक हो, EV प्लेयर्स हों या टेक-फर्स्ट कंपोनेंट निर्माता हों. एक समर्पित इंडेक्स न केवल ढांचागत बदलाव लाएगा बल्कि इस क्षेत्र को रोजमर्रा के निवेशकों के लिए ज्यादा आसान भी बनाएगा.'

इंडेक्स भी समय के साथ चलते हैं और समय के साथ इनमें नियमित रूप से अपग्रेड और बदलाव दिखते हैं. अगर ऐसा कोई इंडेक्स बनता है तो ये लिस्टेड स्टार्टअप्स के लिए निवेशकों का एक नया समूह भी लाएगा. ये वैल्यूएशन और ट्रेडिंग वॉल्यूम को बढ़ा सकता है क्योंकि एक्सचेंज ट्रेडेड फंड और अन्य इस क्षेत्र में भाग ले सकते हैं.

Also Read: रतन टाटा ने इन स्टार्टअप में किया था निवेश, अब कई बन गए हैं यूनिकॉर्न