आज NSE-BSE में DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग, जानें पूरा शेड्यूल

NSE को स्पेशल ट्रेडिंग के लिए 7 मई 2024 को सर्कुलर जारी किया था.

Source: NDTV Profit

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में आज यानी शनिवार को स्पेशल ट्रेडिंग डे है. ये ट्रेडिंग सेशन डिजास्टर रिकवरी साइट (DR Site) पर होगा. NSE ने स्पेशल ट्रेडिंग के लिए 7 मई 2024 को सर्कुलर जारी किया था, जबकि BSE ने 10 मई को इसकी सूचना दी थी.

मार्केट रेगुलेटर SEBI की गाइडलाइंस के बाद ये स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित जा रहा है. SEBI की गाइडलाइंस के हिसाब से NSE और BSE को DR साइट तैयार करनी थी, जिसके बाद एक्सचेंजेज ने इससे जुड़ा फ्रेमवर्क तैयार किया है.

कैसे होगी ट्रेडिंग?

स्पेशल सेशन में BSE और NSE में प्राइमरी साइट और DR साइट पर ट्रेडिंग होगी.

1. प्राइमरी साइट

प्राइमरी साइट में ब्लॉक डील का विंडो सुबह 8:45 बजे से 9:00 बजे तक ओपन होगा. प्री-ओपन सुबह 9:00 बजे से सुबह 9:08 बजे तक रहेगा. सामान्य मार्केट सुबह 9:15 बजे शुरू होगा और क्लोजिंग सुबह 10:00 बजे हो जाएगी.

2. DR साइट

DR साइट में प्री-ओपन टाइम सुबह 11:15 बजे शुरू होगा, जो 11:23 बजे तक रहेगा. सुबह 11:30 बजे नॉर्मल मार्केट ओपन होगा. नार्मल मार्केट दोपहर 12:30 बजे तक रहेगा. क्लोजिंग सेशन दोपहर 12:40 बजे शुरू होगा और दोपहर 12:50 बजे खत्म होगा. ट्रेडिंग में होने वाले बदलाव, जिनके बाद फाइनल क्लोजिंग प्राइस नजर आता है, ये दोपहर 1:00 बजे तक आ जाएंगे.

F&O सेगमेंट में ट्रेडिंग

प्राइमरी साइट पर ट्रेडिंग सुबह 9:15 बजे से सुबह 10:00 बजे तक रहेगी. वहीं, DR साइट पर ट्रेडिंग सुबह 11:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी. ट्रेड मॉडिफिकेशन दोपहर 12:40 बजे तक हो जाएगा.

प्राइस बैंड

स्पेशल सेशन के लिए सभी सिक्योरिटीज के अधिकतम प्राइस बैंड को बदलकर 5% पर कर दिया गया है. जो सिक्योरिटीज 2% या उससे कम प्राइस बैंड पर हैं, उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है. क्लोजिंग में होने वाले बदलाव शेयर में सामान्य ट्रेडिंग की तरह ही होंगे.

पहले भी खुल चुकी है DR साइट

डिजास्टर रिकवरी साइट पर सबसे पहले 20 जनवरी 2024 यानी शनिवार को पहली बार स्पेशल ट्रेडिंग सेशन किया जाना था. लेकिन 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के चलते 20 जनवरी को सामान्य ट्रेडिंग सेशन लागू कर दिया गया और 22 जनवरी को छुट्टी कर दी गई.

इसके बाद 2 मार्च 2024 को शनिवार के दिन DR साइट पर स्पेशल ट्रेडिंग सेशन आयोजित किया गया था.

जरूर पढ़ें
1 Allied Blenders and Distillers Listing: ऑफिसर्स च्‍वाइस मेकर कंपनी की शेयर मार्केट में एंट्री, NSE पर 14% प्रीमियम के साथ ₹320/शेयर पर हुआ लिस्‍ट
2 Delhi-NCR Rain: धरी की धरी रह गईं सारी तैयारियां! 24 घंटे की बारिश ने तोड़ा 88 साल का रिकॉर्ड; हैरान कर देंगी तस्वीरें
3 स्पेशल ट्रेडिंग सेशन में बाजार में रही हल्की बढ़त, लेकिन FIIs, DIIs ने की बिकवाली
4 Extended Trading Hours: शेयर बाजार में नहीं बढ़ेगा ट्रेडिंग का समय, SEBI ने लौटाया NSE का प्रस्ताव