SpiceJet QIP allotment: मॉर्गन स्टैनली एशिया, गोल्डमैन सैक्स समेत इन निवेशकों को अलॉट हुए शेयर्स

स्पाइसजेट ने पैसों की तंगी और कामकाजी चुनौतियों से निपटने के लिए QIP के जरिए फंड जुटाने का फैसला किया था.

Source: SpiceJet/Twitter handle

स्पाइसजेट बोर्ड ने QIP के तहत ₹61.60/शेयर के भाव पर 48.7 करोड़ शेयर इश्यू जारी किए हैं. एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई जानकारी के मुताबिक बड़े निवेशकों में मॉर्गन स्टैनली एशिया, ITI फंड्स और गोल्डमैन सैक्स को शेयर्स मिले हैं.

इसके अलावा BNP पारिबा, नोमुरा सिंगापुर, जुपिटर ग्लोबल फंड, टाटा म्यूचुअल फंड, बंधन MF को भी शेयर्स अलॉट हुए हैं. साथ ही कैप्री ग्लोबल, व्हाइट ओक और BofA सिक्योरिटीज को भी शेयर आवंटित हुए हैं.

बता दें, स्पाइसजेट ने वित्तीय चुनौतियों से निपटने के लिए QIP के जरिए करीब 3000 करोड़ रुपये का फंड जुटाने का फैसला किया था. QIP के तहत नए शेयरों का डीमैट क्रेडिट 24 सितंबर को तय किया गया है.

कहां होगा फंड का इस्तेमाल?

कुछ वक्त पहले कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया था कि स्पाइसजेट कर्ज निपटाने के लिए इन फंड्स का इस्तेमाल करेगी. कुलमिलाकर एयरलाइन को लेसर्स, इंजीनियरिंग वेंडर्स और सप्लायर्स को 3,700 करोड़ और स्टैच्यूटरी बकाया में 650 करोड़ रुपये चुकाने हैं.

वित्तीय मुसीबतों के बीच स्पाइसजेट के ऑपरेशंस हुए धीमे

एयरलाइन के पास एक समय पर 74 एयरक्राफ्ट थे, लेकिन फंडिंग की किल्लत की वजह से केवल 28 ही ऑपरेशन में हैं. जबकि 36 विमान ग्राउंडेड हो चुके हैं.

6 सितंबर को एक इन्वेस्टर प्रेजेंटेशन में स्पाइसजेट ने अपनी मुश्किलों के पीछे कई फैक्टर्स को वजह बताया था. इनमें बढ़ती फ्यूल की लागत, भुगतान में देरी से एयरक्राफ्ट को ग्राउंडेड किया जाना और लेसर्स के साथ जारी कानूनी लड़ाई शामिल थी.

Also Read: SpiceJet Crisis: स्‍पाइसजेट ने 150 क्रू मेंबर्स को 3 महीने की छुट्टी पर भेजा, DGCA के फैसले के बीच शेयर गिरे