Stocks In News June 10, 2025: आपको आज किन शेयरों पर नजर रखनी चाहिए, खबरों के दम पर किन शेयरों में हलचल रह सकती है. इसकी बड़ी लिस्ट है, हम आपके लिए लाए हैं कुछ चुनिंदा स्टॉक्स जिन पर आप फोकस रख सकते हैं. ये स्टॉक्स आपके पोर्टफोलियो में भी हो सकते हैं.
Capri Global Capital: कंपनी ने 2,000 करोड़ जुटाने के लिए 146.5 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर अपना QIP खोला, जो पिछली क्लोजिंग प्राइस से 19% कम है. कुल इश्यू साइज में 500 करोड़ रुपये का ग्रीन शू ऑप्शन शामिल है. पैसों का इस्तेमाल पूंजी आधार को बढ़ाकर और कुछ बकाया उधारों के पूर्ण या आंशिक रूप से भुगतान करके बिजनेस ऑपरेशन के विस्तार के लिए किया जाएगा.
Tata Power: कंपनी की सोलर मैन्युफैक्चरिंग शाखा, TP सोलर ने अपने तमिलनाडु प्लांट में 4 GW सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग को पार कर लिया है. प्लांट ने 31 मई, 2025 तक 4,049 मेगावाट सोलर मॉड्यूल और 1441 मेगावाट सोलर सेल का उत्पादन किया है. TP सोलर ने वित्त वर्ष 26 में 3.7 गीगावाट सोलर सेल उत्पादन और 3.725 गीगावाट मॉड्यूल उत्पादन का लक्ष्य रखा है.
Wipro: कंपनी ने रियाद में नए रीजनल हेडक्वार्टर्स के साथ मिडिल ईस्ट में अपनी उपस्थिति को मजबूत किया
Force Motors: संजय कुमार बोहरा ने CFO के पद से इस्तीफा दे दिया और ऋषि लुहारुका को CFO नियुक्त किया गया
HCLTech: कंपनी ने केरल के तिरुवनंतपुरम में दूसरा डिलीवरी सेंटर शुरू किया है. यह सेंटर HCL टेक के क्लाइंट्स को AI, GenAI, क्लाउड और उभरती हुई तकनीकों से जुड़ी परियोजनाएं उपलब्ध कराएगा
Mahindra and Mahindra Finance: कंपनी ने 194 रुपये प्रति शेयर के इश्यू प्राइस पर राइट्स आधार पर 15.4 करोड़ शेयरों के आवंटन को मंजूरी दी. इश्यू प्राइस मूल्य में 192 रुपये प्रति शेयर का प्रीमियम शामिल है.
Jana Small Finance Bank: बैंक ने स्मॉल फाइनेंस बैंक से यूनिवर्सल बैंक में स्वैच्छिक बदलाव की मंजूरी के लिए रिजर्व बैंक के सामने आवेदन दिया
Nykaa: कंपनी ने अर्थ रिदम प्राइवेट में 5 करोड़ रुपये के शेष निवेश की दूसरी किस्त पूरी कर ली है
Infibeam Avenues: कंपनी ने एक्सचेंजों के पास सैद्धांतिक मंजूरी के लिए दायर राइट्स इश्यू के संबंध में प्रस्ताव पत्र को मंजूरी दे दी है
TIL: कंपनी ने अपने बढ़ते रक्षा पोर्टफोलियो को मजबूत करने और महत्वपूर्ण सैन्य प्रणालियों के स्वदेशी उत्पादन में तेजी लाने के लिए 'TIL डिफेंस' नाम से एक डेडिकेटेड स्ट्रैटेजिक बिजनेस यूनिट के गठन की घोषणा की
IRB Infra developers: कंपनी ने मई में 9% की सालाना ग्रोथ के साथ 581 करोड़ रुपये की रेवेन्यू हासिल किया
ITD Cementation: कंपनी ने ओडिशा में ग्रीनफील्ड कैप्टिव जेट्टी के विकास के लिए बर्थ और ब्रेकवाटर के निर्माण के लिए 893 करोड़ रुपये का कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया
AstraZeneca Pharma: संजीव कुमार पांचाल ने 30 जून से मैनेजिंग डायरेक्टर के पद से इस्तीफा दे दिया है और कंपनी ने 1 जुलाई से प्रवीण राव अक्किनेपल्ली को उनकी जगह पर MD नियुक्त किया है.
Jindal Saw: कंपनी ने मिडिल ईस्ट में एक महत्वपूर्ण कैपेक्स योजना की घोषणा की, जिसमें 12 से 36 महीने की अवधि में शुरू होने वाले प्रोजेक्ट्स तय किए गए हैं. कंपनी अबू धाबी में 3 लाख टन प्रति वर्ष क्षमता वाला सीमलेस पाइप प्लांट स्थापित करने के लिए 105 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जिसका 100% स्वामित्व जिंदल सॉ के पास होगा. इसके अलावा, सऊदी अरब में दो ज्वाइंट वेंचर्स में भी प्रवेश कर रही है - HSAW पाइप के लिए बुहुर इन्वेस्टमेंट के साथ 10 मिलियन डॉलर का ज्वाइंट वेंचर और डक्टाइल आयरन पाइप के लिए RAX यूनाइटेड के साथ 3 मिलियन डॉलर का ज्वाइंट वेंचर, दोनों वेंचर्स में 51% की ओनरशिप होगी.
Zee Entertainment: कंपनी ने भारत का पहला माइक्रो-ड्रामा एप्लीकेशन लॉन्च करने के लिए कंटेंट स्टार्ट-अप बुलेट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए
Nibe: कंपनी ने मॉड्यूलर ब्रिजिंग सिस्टम के लिए डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गनाइजेशन से टेक्नोलॉजी ट्रांसफर लाइसेंस हासिल किया
Protean Egov: कंपनी को बीमा सुगम इंडिया से 100 करोड़ रुपये का ऑर्डर मिला
IIFL Enterprises: कंपनी ने अभिषेक प्रतापकुमार ठक्कर को मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त किया
Apollo Pipes: कंपनी ने अपनी शाखा किसान मोल्डिंग्स में सेकेंडरी परचेज के जरिए 1.01% की अतिरिक्त हिस्सेदारी हासिल की
Jupiter Wagons: कंपनी की शाखा जुपिटर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने बेंगलुरू में अपना पहला शोरूम खोला
Oberoi Realty: पंकज गुप्ता ने कमर्शियल रियल एस्टेट के CEO पद से इस्तीफा दे दिया है