बाजार के लिए घरेलू और ग्लोबल दोनों मोर्चों पर शानदार संकेत, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे

GIFT निफ्टी 650 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 23,350 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. इस वक्त जितने भी एशियाई बाजार खुले हैं, ज्यादातर तेजी के रूझान के साथ कारोबार कर रहे हैं

Source: Canva

भारतीय बाजार आज जोरदार तेजी से खुलेंगे, घरेलू मोर्चे पर बाजारों के लिए एग्जिट पोल सबसे बड़ा ट्रिगर है, जिसमें अनुमान लगाया जा रहा है कि मोदी सरकार लगातार तीसरी बार वापसी करने जा रही है. ज्यादातर एग्जिट पोल में NDA को 350 से ज्यादा सीटें दी गई हैं, NDTV Poll of Polls में NDA को 365 और I.N.D.I.A को 146 सीटें दी गई हैं. दूसरी ओर ग्लोबल फ्रंट पर भी आज बाजारों के लिए शानदार संकेत मिल रहे हैं.

FPIs, DIIs

शुक्रवार को विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने 2 दिनों की बिकवाली के बाद खरीदारी की, FPIs ने 1,613.2 करोड़ रुपये के शेयर भारतीय बाजार से खरीदे. घरेलू निवेशकों ने भी 2,114.2 करोड़ रुपये की खरीदारी की.

अमेरिकी बाजारों में शानदार रिकवरी

आज सुबह एशियाई बाजार 1.1.5% की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे हैं, अमेरिकी बाजारों में शुक्रवार को शानदार रिकवरी देखने को मिली. OPEC+ की बैठक के बाद कच्चा तेल 81 डॉलर के नीचे फिसल गया. अमेरिकी डॉलर में ज्यादा बदलाव नहीं है, ये 104.54 पर बना हुआ है, लेकिन 10 साल की बॉन्ड यील्ड गिरकर 4.5% के नीचे आ गई है.

अमेरिकी बाजारों के लिए शुक्रवार का दिन राहत भरा रहा, बीते पूरे हफ्ते सुस्ती में गुजारने के बाद हफ्ते के आखिरी दिन बाजारों में खरीदारी लौटी.डाओ जोंस 575 अंकों की तेजी के साथ 38,686.32 पर बंद हुआ, डाओ जोंस की इस तेजी को सेल्सफोर्स ने सपोर्ट किया, सेल्सफोर्स शुक्रवार को 7.5% मजबूत हुआ.

नैस्डेक में हालांकि फ्लैट क्लोजिंग रही, मगर नैस्डेक में ये क्लोजिंग निचले स्तरों से 300 अंकों से ज्यादा की रिकवरी के बाद देखने को मिली है. S&P 500 में करीब 1% या 42 अंकों की मजबूती रही. शुक्रवार को अमेरिका के पर्सनल कंजप्शन एक्सपेंडीचर के आंकड़े आए, जिसका इंतजार अमेरिकी बाजारों को था.

मई का PCE अनुमान के मुताबिक 2.7% ही आया है, इससे ज्यादा अगर आता तो बाजार पर दबाव दिख सकता था, यानी ब्याज दरों के लिहाज से ये पॉजिटिव खबर है, क्योंकि अगले हफ्ते फेडरल रिजर्व की पॉलिसी है. PCE का पॉलिसी तय करने में बड़ा रोल होता है.

एशियाई बाजारों का हाल

GIFT निफ्टी 650 अंकों से ज्यादा की तेजी के साथ 23,350 के ऊपर ट्रेड कर रहा है. इस वक्त जितने भी एशियाई बाजार खुले हैं, ज्यादातर तेजी के रूझान के साथ कारोबार कर रहे हैं, जापान का बाजार निक्केई 365 अंकों (+1%) की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है, चीन का बाजार शंघाई कंपोजिट चौथाई परसेंट की मजबूती दिखा रहा है, हॉन्ग कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग 450 अंक मजबूत है, कोरिया का बाजार कोस्पी भी 2% से ज्यादा चढ़ा हुआ है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

रविवार 2 जून को OPEC+ की बैठक हुई, जिसमें तेल उत्पादक देशों ने उत्पादन कटौती को 2025 में भी जारी रखने का फैसला किया, हालांकि इस फैसले के बाद कच्चे तेल की कीमतों में नरमी देखने को मिली, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 81 डॉलर के नीचे फिसल गया, फिलहाल ये 50 सेंट की हल्की सी रिकवरी के साथ 81.60 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है. WTI क्रूड भी इतनी ही रिकवरी के साथ 77.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब ट्रेड कर रहा है.

सोने और चांदी की कीमतों पर शुक्रवार को भारी दबाव देखने को मिला, फिलहाल सोने की कीमतों में 3.5 डॉलर की हल्की सी बढ़त देखने को मिल रही है और ये 2,349 डॉलर प्रति आउंस के ऊपर बना हुआ है, चांदी के भाव भी हल्की सी तेजी के साथ 30.65 डॉलर प्रति आउंस के इर्द-गिर्द घूम रहे हैं.

खबरों में शेयर

  • Canara Bank: कंपनी IPO के जरिए केनरा HSBC लाइफ की शाखा में 14.5% हिस्सेदारी कम करेगी

  • Aurobindo Pharma: कंपनी की शाखा ने मर्क शार्प के साथ एक मास्टर सर्विस करार किया है, मैन्युफैक्चरिंग प्लांट के लिए 1,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी

  • REC: कंपनी ने बॉन्ड के जरिए 1.45 लाख करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी और हर्ष बावेजा को CFO नियुक्त किया

  • Adani Ports and SEZ: कंपनी की शाखा ने कंटेनर टर्मिनल्स के लिए तंजानिया पोर्ट्स अथॉरिटी के साथ 30 साल का कंसेशन करार किया है.

  • Wipro: कंपनी ने सिस्को और AT&T के साथ साझेदारी करके अपनी रिटेल मीडिया पेशकश का विस्तार किया

जरूर पढ़ें
1 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिक्स्ड! ये शेयर आज फोकस में रहेंगे
2 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल मार्केट्स से गिरावट के संकेत, ये शेयर फोकस में रहेंगे
3 ग्लोबल बाजारों से मजबूती के संकेत; GIFT निफ्टी सहित सभी एशियाई बाजारों में जोरदार तेजी
4 भारतीय बाजारों के लिए मिले-जुले ग्लोबल संकेत, ये शेयर आज फोकस में रखिए
5 भारतीय बाजारों के लिए ग्लोबल संकेत मिले-जुले, ये शेयर आज फोकस में रहेंगे