मजबूती के साथ खुल सकते हैं भारतीय बाजार, ग्लोबल मार्केट्स से शानदार संकेत

SGX निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 20,230 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है, बाकी एशिया के बाजारों में जापान का बाजार निक्केई जबरदस्त तेजी दिखा रहा है.

Source: Canva

भारतीय बाजार आज अच्छी बढ़त के साथ खुल सकते हैं, ग्लोबल मार्केट्स से शानदार तेजी के संकते हैं. अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को जबरदस्त रैली देखने को मिली, एशियाई बाजारों की शुरुआत भी बढ़त के साथ हुई है, लेकिन कच्चा तेल चिंता बढ़ा रहा है.

अमेरिकी बाजारों में जोरदार तेजी

अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को डाओ जोंस 332 अंकों की जबरदस्त तेजी के साथ बंद हुआ, डाओ में पांच हफ्तों की ये सबसे बड़ी इंट्राडे रैली रही. डाओ जोंस में ये तेजी अमेरिका के मजबूत रिटेल बिक्री के आंकड़ों की वजह से रही, अगस्त में लगातार पांचवें महीने रिटेल बिक्री के आंकड़े मजबूत आए हैं. नैस्डेक में भी करीब 1% की तेजी रही, ये 112 अंक ऊपर बंद हुआ, S&P500 भी करीब 1% की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखा है.

एशिया की मजबूत शुरुआत

SGX निफ्टी 50 अंकों की तेजी के साथ 20230 के ऊपर कारोबार करता दिख रहा है, बाकी एशिया के बाजारों में जापान का बाजार निक्केई जबरदस्त तेजी दिखा रहा है, ये करीब 400 अंक उछलकर कारोबार कर रहा है. चीन का बाजार शंघाई करीब आधा परसेंट मजबूत है. हॉन्क कॉन्ग का बाजार हैंग सेंग करीब 300 अंक मजबूत है. कोरिया का बाजार कोस्पी भी 1% से ज्यादा तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

कच्चा तेल, सोना-चांदी

कच्चा तेल 10 महीने की नई ऊंचाई पर पहुंच गया है, बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 94.30 डॉलर प्रति बैरल के आस-पास कारोबार कर रहा है. WTI क्रूड में भी अच्छी बढ़त के साथ 91 डॉलर प्रति बैरल के इर्द-गिर्द ही कारोबार कर रहा है. सोने और चांदी की कीमतों में सुस्ती जारी है, सोने का दिसंबर वायदा 1937 डॉलर प्रति आउंस के करीब है, चांदी सुस्त हुई है और 23 डॉलर प्रति आउंस के नीचे फिसल गई है.

खबरों में शेयर

  • Adani Enterprises: अदाणी न्यू इंडस्ट्रीज की विंड एनर्जी सॉल्यूशंश यूनिट इकाई ने घोषणा की कि उसके 5.2 मेगावाट विंड टर्बाइन जनरेटर को न्यू एंड रीन्यूएबल एनर्जी की ओर से प्रकाशित मॉडल एंड मैन्युफैक्चरर्स की संशोधित लिस्ट में सूचीबद्ध किया गया है. यह लिस्टिंग अदाणी विंड की 5.2 मेगावाट विंड टर्बाइनों की कमर्शियल उपलब्धता को सक्षम बनाती है.

  • NTPC: कंपनी ने उत्तर प्रदेश में दो थर्मल परियोजनाओं के संयुक्त विकास के लिए UPRVUNL के साथ एक सप्लीमेंटरी ज्वाइंट वेंचर समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं.

  • Tata Power: सब्सिडियरी कंपनी टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी ने महाराष्ट्र के आचेगांव में 3.125 मेगावाट AC ग्रुप कैप्टिव सोलर प्लांट विकसित करने के लिए एक्सप्रो इंडिया के साथ पावर डिस्ट्रीब्यूशन एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर किए.

  • Alkem Laboratories: इनकम टैक्स विभाग ने कंपनी के कुछ दफ्तरों और सब्सिडियरीज पर सर्वे किया. एल्केम लैब ने कहा कि वह अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग कर रही है और उसके परिचालन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा है.

  • Bharat Forge: कंपनी और उसकी यूनिट, कल्याणी स्ट्रैटेजिक सिस्टम्स ने ग्लोबल डिफेंस कंपनी पैरामाउंट के ग्राहकों के लिए भारत में बख्तरबंद वाहन बनाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. साझेदारी में वैश्विक ग्राहकों के लिए 4x4 और 6x6 इंफेंट्री कॉम्बैट वाहनों का विकास और उत्पादन शामिल है.