चौथी तिमाही के नतीजों के बाद सुजलॉन एनर्जी के शेयरों में जोरदार तेजी देखने को मिल रही है, शेयर इंट्राडे में करीब 14% उछला है. सुजलॉन एनर्जी का मुनाफा करीब चार गुना बढ़ा है.
कंपनी का नेट प्रॉफिट 365% बढ़कर 1,182 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 254 करोड़ रुपये था. नेट प्रॉफिट का ये आंकड़ा ब्लूमबर्ग के अनुमान से काफी ज्यादा है.
चौथी तिमाही में कंपनी की आय भी सालाना आधार पर 73% बढ़कर 3,790 करोड़ रुपये पहुंच गई, जो कि पिछले साल इसी तिमाही में 2,196 करोड़ रुपये थी. हालांकि आय ब्लूमबर्ग के अनुमान से थोड़ी कम रही है.
चौथी तिमाही में Ebitda 104% बढ़कर 724 करोड़ रुपये रहा है, जो कि पिछले साल के 355 करोड़ रुपये से कहीं ज्यादा है. इसने ब्लूमबर्ग के 267 करोड़ रुपये के अनुमान को भी काफी पीछे छोड़ दिया.
Ebitda मार्जिन सुधरकर 19.1% पर आ गया, जो कि पहले 16.2% था, हालांकि ब्लूमबर्ग के अनुमान 21.9% से ये थोड़ा नीचे ही रहा.
सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने इंट्राडे में 13.57% उछलकर 74.30 रुपये की ऊंचाई को छुआ. बीते 12 महीने में ये शेयर 60.75% तक चढ़ चुका है.
कंपनी को ट्रैक करने वाले 8 एनालिस्ट्स में से 6 ने सुजलॉन एनर्जी में खरीदारी की राय दी है, जबकि दो ने होल्ड करने की सलाह दी है.