जोमैटो और स्विगी में लगी रेस! 7% उछलने के बाद स्विगी पड़ा ठंडा, जोमैटो 4% ऊपर

इस तेजी की वजह ये है कि NSE ने जिन स्टॉक्स को 29 नवंबर से अपनी F&O लिस्ट में शामिल किया है, उसमें जोमैटो भी है.

Source: X/Zomato

शेयर बाजार में लिस्टिंग के दूसरे ही दिन ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर स्विगी के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है. गुरुवार की सुबह स्विगी इंट्राडे में 7% के जबरदस्त उछाल के बाद इसके शेयरों में मुनाफावसूली हावी हो गई.

फिलहाल सुबह 11:15 बजे तक ये 3.5% की गिरावट के साथ 440.05 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इंट्राडे में ये 489.40 रुपये की ऊंचाई तक भी गया था. बुधवार को स्विगी की 7% प्रीमियम के साथ NSE पर 420 रुपये पर लिस्टिंग हुई थी, अंत में ये 17% की मजबूती के साथ 456 रुपये पर बंद हुआ था. इसका इश्यू प्राइस 390 रुपये था. हालांकि ठीक-ठाक लिस्टिंग के बाद स्विगी के शेयरों में इंट्राडे के दौरान 19% से ज्यादा की मजबूती देखने को मिली थी और ये दिन के दौरान 465.30 रुपये तक भी गया था.

स्विगी के सबसे बड़े प्रतिद्वंद्वी जोमैटो में आज करीब 4% की तेजी दिख रही है, सुबह 11:15 बजे तक ये 267.80 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. इंट्राडे में 270.70 रुपये तक पहुंचा था. इस तेजी की वजह ये है कि NSE ने जिन स्टॉक्स को 29 नवंबर से अपनी F&O लिस्ट में शामिल किया है, उसमें जोमैटो भी है.

स्विगी के पास 1.4 करोड़ मंथली एक्टिव यूजर्स हैं, जबकि करीब 2 करोड़ एक्टिव यूजर्स के साथ जोमैटो, इससे काफी आगे है. फूड डिलीवरी में तो कंपनी का मुख्य मुकाबला जोमैटो से है, मगर इंस्टामार्ट के बिजनेस में उसका मुकाबला जोमैटो की सब्सिडियरी ब्लिंकिट और जेप्टो से है. इसके अलावा अमेजॉन, टाटा ग्रुप के बिगबास्केट और फ्लिपकार्ट से भी कंपनी का कंपटीशन है.