टाटा पावर का मार्केट कैप 1 लाख करोड़ रुपये के पार, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे शेयर

कंपनी का शेयर गुरुवार को करीब 10% की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. टाटा पावर का मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ रुपये है.

Source: Company Website

टाटा पावर (Tata Power) का मार्केट कैपिटलाइजेशन (M Cap) गुरुवार को 1 लाख करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है. ये टाटा ग्रुप (Tata Group) की छठी कंपनी बन गई है जिसने इस मुकाम को हासिल किया है. कंपनी का शेयर गुरुवार को करीब 10% की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया. टाटा पावर का मार्केट कैप 1.04 लाख करोड़ रुपये है.

टाटा पावर में तेजी की पीछे वजह है कि JM फाइनेंशियल लिमिटेड ने कंपनी के लिए रेटिंग होल्ड से खरीदारी कर दिया है. ब्रोकरेज ने कंपनी के लिए टार्गेट प्राइस को 230 रुपये से बढ़ाकर 350 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज के नोट के मुताबिक अगले 12 महीनों के दौरान इसमें 24% बढ़ोतरी की संभावना है.

जेएम फाइनेंशियल ने क्यों बढ़ाई रेटिंग?

जेएम फाइनेंशियल ने टाटा पावर के शेयर में अपग्रेडेशन मुंद्रा मामले के संभावित समाधान, डिस्ट्रिब्यूशन के बाहर ट्रांसमिशन के विस्तार, रिन्यूएबल सेक्टर में एंट्री को देखते हुए किया है. जेएम फाइनेंशियल प्रॉफिट आफ्टर टैक्स में 32%, रेवेन्यू में 15% और Ebitda में 23% की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ का अनुमान जता रहा है.

टाटा पावर का शेयर आज 11.03% या 32.45 अंक की तेजी के साथ 326.6 पर बंद हुआ. 1 जनवरी के बाद से लेकर आज की तारीख तक इसमें 53.44% की तेजी देखने को मिली है. इसका कुल ट्रेडेड वॉल्यूम दिन में 30 दिन के औसत का 10 गुना रहा. रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स 84 रहा.

टाटा पावर को ट्रैक करने वाले 20 में से 10 विश्लेषकों ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग रखी है. तीन ने होल्ड और सात ने बेचने की सलाह दी.

Also Read: अदाणी ग्रुप शेयरों में तूफानी तेजी जारी, मार्केट कैप में जोड़े 31,811 करोड़ रुपये