TCS का 17,000 करोड़ रुपये का शेयर बायबैक आज से शुरू

शेयर बायबैक का कुल साइज 4,09,63,855 शेयरों का है.

Source: BQ Prime

देश की सबसे बड़ी सॉफ्टवेयर सर्विसेज प्रोवाइडर कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज यानी TCS का बायबैक प्रोग्राम 1 दिसंबर से शुरू हो चुका है. इस शेयर बायबैक के जरिए TCS 4.09 करोड़ शेयरों को वापस खरीदेगी, जो कि कुल इक्विटी शेयर कैपिटल का 1.12% है.

ये बायबैक 4,150 रुपये प्रति शेयर के भाव पर किया जाएगा, जिससे इसकी कुल वैल्यू 17,000 करोड़ रुपये होगी. गुरुवार का क्लोजिंग प्राइस 3,487.60 रुपये है, इस हिसाब से बायबैक 19% प्रीमियम पर किया जा रहा है. जबकि जनवरी 2022 में बायबैक 17% प्रीमियम पर किया गया था.

किस रेश्यो पर होगा बायबैक

छोटे शेयरहोल्डर्स जिनका निवेश 2 लाख रुपये से कम है, उनके लिए 25 नवंबर की रिकॉर्ड डेट पर इनटाइटलमेंट रेश्यो हर 6 शेयरों पर 1 शेयर का है. बाकी योग्य शेयरहोल्डर्स के लिए इनटाइटलमेंट रेश्यो प्रति 209 शेयरों पर 2 शेयर का तय किया गया है. बायबैक 7 दिसंबर तक चलेगा.

शेयर बायबैक का कुल साइज 4,09,63,855 शेयरों का है. टाटा संस, जिसके पास TCS के 26.45 करोड़ शेयर हैं, 2.96 करोड़ शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी. टाटा इंवेस्टमेंट कॉर्पोरेशन 10,14,172 शेयरों में से 11,358 शेयरों को रखेगी.

कब-कब आया TCS का बायबैक

2017 के बाद से ये TCS का 5वां शेयर बायबैक होगा. इसके पहले पिछले साल जनवरी 2022 में TCS ने शेयर बायबैक किया था, जिसमें उसने 4,500 रुपये प्रति शेयर के भाव पर शेयरों को वापस खरीदा था, जिससे बायबैक की वैल्यू 18,000 करोड़ रुपये थी. अक्टूबर 2020, जून 2018 और फरवरी 2017 में भी बायबैक लाया गया था. साल 2020 में 3,000 रुपये, 2018 में 2,100 रुपये और 2017 में 2,850 रुपये के भाव पर शेयर बायबैक किया गया था. हर एक बायबैक 16,000 करोड़ रुपये का था.