Zerodha में आज फिर से तकनीकी दिक्कत! स्क्रीन हुई फ्रीज, यूजर्स ने 'X' पर निकाली भड़ास

इसके पहले भी 3 जून को यूजर्स को लॉग-इन करने में दिक्कत आई थी, जिसकी वजह से निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.

Source: Zerodha

ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म जीरोधा (Zerodha) में आज फिर से निवेशकों को तकनीकी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. सोशल मीडिया साइट 'X' पर जीरोधा के यूजर्स अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. कई यूजर्स इस बात की शिकायत कर रहे हैं कि जीरोधा की स्क्रीन फ्रीज हो गई है.

इसके पहले भी 3 जून को यूजर्स को लॉग-इन करने में दिक्कत आई थी, जिसकी वजह से निवेशकों को भारी नुकसान उठाना पड़ा था.

इस महीने दूसरी बार आई तकनीकी दिक्कत

जीरोधा, देश का दूसरा सबसे बड़ा ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है. ये एक महीने में दूसरी बार है कि जीरोधा में कोई तकनीकी दिक्कत देखने को मिली है. 3 जून, सोमवार को जब भारतीय बाजार शनिवार को आए एग्जिट पोल्स के बाद अपनी उफान पर थे और नई ऊंचाई को छू रहे थे, जीरोधा का ऐप ठप पड़ गया, कई लोगों ने लॉग-इन में दिक्कत बताई, ट्रेडर्स ने बताया कि Kite वेब को एक्सेस करने में उन्हें दिक्कत हो रही थी और कंपनी की वेबसाइट भी ऑफलाइन थी.

जीरोधा में आई इस तकनीकी दिक्कत से यूजर्स इतना परेशान हैं कि एक यूजर ने इसे Scam तक बता दिया. कई यूजर्स X पर कह रहे हैं कि उन्होंने जीरोधा का प्लेटफॉर्म छोड़कर कहीं और शिफ्ट कर लिया है.

यूजर्स के बढ़ते गुस्से को देखते हुए जीरोधा ने X पर बताया है कि प्राइस अब अपडेट हो रहे हैं.

जरूर पढ़ें
1 Gemini: हिंदी समेत 9 भारतीय भाषाओं में लॉन्‍च हुआ Google का AI ऐप जेमिनी, ऐसे करें डाउनलोड
2 Zerodha निवेशकों को बीते 4 साल में हुआ 50,000 करोड़ रुपये का मुनाफा: कामत
3 Apple WWDC: वन टैप ट्रांसफर, मैसेज शेड्यूलिंग और काफी कुछ! एप्‍पल ने लॉन्‍च किए कई अपडेट्स पर OpenAi संग पार्टनरशिप पर भड़के एलन मस्‍क!
4 Zerodha और Groww ऐप डाउन, यूजर्स का फूटा गुस्‍सा! शेयर बाजार के शिखर पर पहुंचने के बीच नहीं उठा सके फायदा