तेजस नेटवर्क्स पर 20% का अपर सर्किट लगा, Q4 नतीजों के बाद जबरदस्त उछाल

FY24 में कंपनी का रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा बढ़कर 2,471 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि मुनाफा करीब चार गुना इजाफे के साथ 63 करोड़ रुपये हो गया.

Source: Company Website

तेजस नेटवर्क्स (Tejas Networks) को FY24 के Q4 में जबरदस्त मुनाफा हुआ. इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू तिमाही आधार पर चार गुना से ज्यादा बढ़कर 1,327 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. कंपनी का मार्च तिमाही (Q4) मुनाफा 147 करोड़ रुपये पर रहा, जबकि इससे पिछली साल की चौथी तिमाही में 2.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. इसकी ऑर्डर बुक 8,200 करोड़ रुपये से ज्यादा रही जिसमें से 7,900 करोड़ रुपये भारत से आए.

12 महीनों में 71% की तेजी

FY24 में कंपनी का रेवेन्यू दोगुने से ज्यादा बढ़कर 2,471 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. जबकि मुनाफा करीब चार गुना इजाफे के साथ 63 करोड़ रुपये हो गया.

नतीजे के बाद डेटा नेटवर्किंग प्रोडक्ट्स कंपनी के शेयर NSE पर 20% के अपर सर्किट के साथ 1,088.25 की रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. शेयर में पिछले पांच सेशन में 40% और पिछले 12 महीनों में 71% की तेजी देखने को मिली है. मंगलवार को इसका मार्केट कैपिटलाइजेशन भी 151% की बढ़ोतरी के साथ 18,577 करोड़ रुपये पर आ गया.

रसिस्टेंस लेवल: 1,088.25 रुपये/ शेयर

सपोर्ट लेवल: 651.25 रुपये/ शेयर

बिजनेस आउटलुक

मैनेजमेंट ने पोस्ट अर्निंग्स कॉल में कहा कि कंपनी की सभी सेगमेंट्स में ग्रोथ रही है. वायरलेस सेगमेंट के लिए उसने BSNL नेटवर्क में 4G, 5G RAN की 10,000 से ज्यादा साइट्स को शिपमेंट की थी. इंस्टॉलेशन का काम जारी है. कंपनी ने बताया था कि 'सांख्य' के साथ उसके मर्जर की प्रक्रिया अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है.

भारतीय निजी क्लाइंट्स का रेवेन्यू में 54% योगदान है. जबकि 36% रेवेन्यू भारत सरकार और 10% अंतरराष्ट्रीय कारोबार से आता है. कंपनी के कर्मचारियों की संख्या 42% बढ़ी है. मुख्य तौर पर कंपनी के रिसर्च एंड डेवलपमेंट, मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स और सपोर्ट डिपार्टमेंट में कर्मचारी बढ़े हैं.

कंपनी के मुताबिक R&D और मैन्युफैक्चरिंग ऑपरेशंस में ग्रोथ के लिए फैसिलिटी का विस्तार किया गया है. उसने R&D और मैन्युफैक्चरिंग में बड़ा कैपेक्स निवेश किया है.

Also Read: अदाणी पोर्ट्स ने FY24 में 420 MMT कार्गो हैंडल किया, रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा शेयर

जरूर पढ़ें
1 दिग्‍गज दवा कंपनी सिप्‍ला के प्रोमोटर्स बेच सकते हैं बड़ी हिस्‍सेदारी; ₹2,637 करोड़ की डील!
2 Go Digit का IPO पहले दिन 36% भरा, विराट-अनुष्का ने किया है निवेश, क्या आपको भी करना चाहिए?
3 विराट-अनुष्का निवेशित कंपनी Go Digit लाएगी IPO, आप करेंगे इन्वेस्ट?
4 L&T Q4 Results: L&T के नतीजे उम्मीद से बेहतर, मुनाफा 12% बढ़ा
5 आधार हाउसिंग फाइनेंस का IPO खुला, क्या आपको इसमें पैसे लगाने चाहिए, ले लीजिए पूरी जानकारी