टॉप-10 वैल्युएबल कंपनियों को झटका; सोमवार को मार्केट कैप में ₹62,000 करोड़ की गिरावट, TCS और इंफोसिस को सबसे ज्यादा नुकसान

बीते हफ्ते टॉप वैल्युएबल कंपनियों को बड़ा नुकसान हुआ था. टॉप-10 में शामिल 8 कंपनियों के कुल मार्केट कैप में 1.65 लाख करोड़ रुपये की भारी गिरावट आई थी.

प्रतीकात्मक फोटो

देश की टॉप 10 सबसे वैल्युएबल कंपनियों के मार्केट कैप में सोमवार को 62,194 करोड़ रुपये की गिरावट आई, जिसमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस सबसे अधिक नुकसान में रहीं.

टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) का मार्केट कैप 36,582 करोड़ रुपये घटकर 14.53 लाख करोड़ रुपये और इंफोसिस का मार्केट कैप 20,553 करोड़ रुपये घटकर 7.53 लाख करोड़ रुपये पर आ गया.

निफ्टी IT दिन में 2% से अधिक गिर गया क्योंकि US फेड ने ये संकेत दिए है कि वे दरों में कटौती करने की जल्दी में नहीं हैं. निफ्टी IT इंडेक्स के मार्केट कैप में 91,000 करोड़ रुपये से अधिक की गिरावट आई है.

रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 11,434 करोड़ रुपये घटकर 17.03 लाख करोड़ रुपये रह गया, वही HCL टेक का मार्केट कैप 6,322 करोड़ रुपये घटकर 4.98 लाख करोड़ रुपये रह गया.

HDFC बैंक और भारतीय स्टेट बैंक कारोबार के दौरान टॉप गेनर के रूप में उभरे, जिन्होंने 11,862 करोड़ रुपये और 8,835 करोड़ रुपये मार्केट कैप में जोड़े. हिंदुस्तान यूनिलीवर और ITC को क्रमशः 8,223 करोड़ रुपये और 1,813 करोड़ रुपये का लाभ हुआ.

इंट्राडे में निफ्टी अधिकतम 0.8% गिरकर 23,350.40 पर आ गया, जो 5 जून के बाद का सबसे निचला स्तर रहा और सेंसेक्स में सोमवार को 0.8% तक की अधिकतम गिरावट हुई, तब ये 79695.06 पर आ गया, जो 24 जून के बाद का सबसे निचला स्तर रहा.

निफ्टी 0.3% या 78.9 अंक गिरकर 23453.80 पर और सेंसेक्स 0.3% या 241.3 अंक गिरकर 77339.01 पर बंद हुआ.

Also Read: SBI के मेन ब्रांच की 100वीं वर्षगांठ पर बोलीं वित्त मंत्री- 500 नई शाखाएं खोलेगा बैंक, गिनाईं बैंक की उपलब्धियां