वरुण बेवरेजेज का शेयर पहुंचा रिकॉर्ड ऊंचाई पर, दक्षिण अफ्रीका में डील से मिला फायदा

दक्षिण अफ्रीकी सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी में 100% हिस्सेदारी 1,320 करोड़ रुपये में खरीदी.

Source: Company Website

वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (Varun Beverages) के शेयर बुधवार को करीब 18% की तेजी के साथ रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए. हालांकि दोपहर बाद आई गिरावट में तेजी सिर्फ पौने 7% तक सिमट गई. कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी मौजूदगी को बढ़ाने के लिए एक बेवरेजेज कंपनी के अधिग्रहण को मंजूरी दी. मंगलवार को एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक कंपनी ने बताया कि वो दक्षिण अफ्रीकी सॉफ्ट ड्रिंक बनाने वाली कंपनी (Soft Drinks Company) में 1,320 करोड़ रुपये में 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी.

जेफरीज फाइनेंशयिल ग्रुप ने कहा कि कंपनी पेप्सिको की पहुंच और बाजार हिस्सेदारी को बढ़ाने पर फोकस करेगी. उसने कहा कि कंपनी ऑपरेटिंग मार्जिन्स को बेहतर करने के लिए पेप्सिको के ब्रैंड पर फोकस करेगी.

जेफरीज ने क्या कहा?

  • जेफरीज ने शेयर पर खरीदारी की रेटिंग रखी है. उसने 1,132.90 रुपये का टार्गेट प्राइस रखा है.

  • दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका में सबसे बड़ा सॉफ्ट ड्रिंक का बाजार है. इसमें प्रति व्यक्ति सॉफ्ट ड्रिंक की खपत सालाना 240 बोटल है.

  • हालांकि बाजार की ग्रोथ कम रही है. पिछले पांच साल में इसकी कंपाउंड सालाना ग्रोथ 3% रही है.

  • नामीबिया और बोत्सवाना में प्रति व्यक्ति सॉफ्ट ड्रिंक की खपत ज्यादा है. वहां ये 160–260 बोटल सालाना है.

मोतीलाल ओस्वाल फाइनेंशियल सर्विसेज की राय

  • रिसर्च फर्म ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग रखी है. टार्गेट प्राइस 1,285 पर तय किया गया है.

  • दक्षिण अफ्रीकी बाजार में बेहतर स्थिति से ग्रोथ में मदद मिलेगी.

  • बाजार 2027 तक 1.54 बिलियन केसेस पर पहुंच जाएगा. इसमें 2022–27 के दौरान 5.3% CAGR रहेगा.

  • 65% आबादी 15 और 64 साल के बीच की है. इससे भी बाजार की ग्रोथ में मदद मिलेगी.

CLSA ने बढ़ाई रेटिंग

  • ब्रोकरेज ने शेयर के लिए रेटिंग को बढ़ाकर खरीदारी कर दिया है.

  • उसने टार्गेट प्राइस को भी 1,070 से बढ़ाकर 1,419 कर दिया है.

  • उसके मुताबिक दक्षिण अफ्रीका में अधिग्रहण का ऐलान कंपनी की स्ट्रैटेजी का हिस्सा है.

  • दक्षिण अफ्रीका, अफ्रीका में सबसे बड़ा बेवरेजेज मार्केट है. लेकिन उसका पेप्सिको का शेयर लिमिटेड है.

इस डील की खबर से बुधवार को कंपनी का शेयर NSE पर 6.6% की तेजी के साथ 1,249 रुपये पर बंद हुआ. शेयर में 1 जनवरी के बाद से अब तक तक 87.07% की बढ़ोतरी देखी गई है. दिन में अब तक कुल ट्रेडेड वॉल्यूम इसके 30 दिन के औसत का 24 गुना रहा है.

कंपनी को ट्रैक करने वाले 19 में से पांच विश्लेषकों ने शेयर के लिए खरीदारी की रेटिंग रखी है. तीन से होल्ड और एक ने बिक्री की सलाह दी है. शेयर में 14.3% गिरावट की संभावना है.

Also Read: नेस्ले इंडिया के शेयर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचे, स्टॉक स्प्लिट रिकॉर्ड डेट के ऐलान से फायदा