दिग्गज निवेशक विजय केडिया (Vijay Kedia) ने लोगों को नई चेतावनी दी है. उन्होंने लोगों को उनके नाम पर दी जा रही झूठी सलाह को लेकर सतर्क किया है. वीडियो में केडिया शेयरों को लेकर सुझाव दे रहे हैं. वो एक महीने में 20 गुना रिटर्न का वादा कर रहे हैं.
मामला तब सामने आया जब एक X यूजर ने उन्हें सावधान किया. केडिया से वीडियो की असलियत को वेरिफाई करने के लिए कहा गया.
केडिया ने क्या कहा?
क्लिप का जवाब देते हुए केडिया ने X पर लिखा कि 'किसी ने शेयरों पर मुझे सलाह देते हुए फर्जी वीडियो बना लिया है. चेहरा मेरा है, आवाज मेरी है, लेकिन अचानक ऐसा लगा कि मैं ऑक्सफोर्ड में पढ़ा हूं और न्यूयॉर्क में पला-बढ़ा हूं. उन्होंने आगे कहा कि अगर आप मुझे वेस्टर्न एक्सेंट के साथ कभी भी बिल्कुल सही अंग्रेजी बोलते हुए सुनें, तो समझ जाएं कि ये मैं नहीं हूं.'
पिछले साल X पर ही समान पोस्ट में केडिया ने सफाई दी थी कि वो कोई भी वित्तीय सेवाएं या सलाह नहीं देते हैं, चाहे वो मुफ्त हो या पैसे देने पड़ें. उन्होंने कहा था कि ' कृपया इस बात पर ध्यान दें कि मैं किसी तरह की वित्तीय सेवा नहीं देता हूं, न ही पैसे लेकर या उसके बिना कोई सलाह देता हूं. मैंने इस मामले में पहले ही बहुत सी शिकायतें दर्ज कराईं हैं.'
उन्होंने लोगों से अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बहरूपियों से सावधान रहने की अपील की थी.
AI के गलत इस्तेमाल को लेकर चिंताएं बढ़ीं
इससे पहले भी न्यू एज टेक्नोलॉजी जैसे आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से जुड़े ऑनलाइन फ्रॉड से जुड़ी चिंताएं सामने आती रही हैं. कई बड़े सिलेब्रिटीज जैसे सचिन तेंदुलकर और अमिताभ बच्चन भी ऐसे फ्रॉड का निशाना बने हैं. उनकी डीपफेक वीडियोज भी सोशल मीडिया पर देखने को मिली थीं.
डीपफेक एक टेक्नोलॉजी है जिसमें AI और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करके फर्जी इमेज, वीडियो या ऑडियो बनाई जाती है. पिछले साल तेंदुलकर ने अपनी वायरल डीपफेक वीडियो को लेकर चेतावनी दी थी जिसमें वो एक मोबाइल गेमिंग एप्लीकेशन का प्रचार करते नजर आ रहे थे.