विजय शेखर शर्मा एंटफिन से खरीदेंगे पेटीएम में 10.3% हिस्सेदारी, शेयर 11% तक चढ़ा

ये खरीदारी नीदरलैंड बेस्ड रेजिलिएंट असेट मैनेजमेंट बी वी (Resilient Asset Management BV) के माध्यम से की जाएगी, जहां विजय शेखर शर्मा की 100% हिस्सेदारी है.

Source: Reuters

पेटीएम (Paytm) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) विजय शेखर शर्मा पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई के जरिए एंटफिन (नीदरलैंड) होल्डिंग बी वी से फिनटेक कंपनी में 10.3% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेंगे. ये जानकारी एक्सचेंज फाइलिंग में दी गई है.

एंटफिन नहीं रहेगा सबसे बड़ा शेयरहोल्डर

ये खरीदारी नीदरलैंड बेस्ड रेजिलिएंट असेट मैनेजमेंट बी वी (Resilient Asset Management BV) के माध्यम से की जाएगी, जहां विजय शेखर शर्मा की 100% हिस्सेदारी है. एक्सचेंज फाइलिंग के अनुसार, एंटफिन जो कि अलीबाबा ग्रुप का हिस्सा है, अब पेटीएम में सबसे बड़ा शेयरधारक नहीं रहेगा.

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक- शेयरहोल्डर्स को रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट की ओर से ऑप्शनली कन्वर्टिबल डिबेंचर्स जारी किए जाएंगे.

इस अधिग्रहण के लिए कोई कैश पेमेंट नहीं किया जाएगा और न ही विजय शेखर शर्मा की ओर से सीधे तौर पर या किसी दूसरे तरीके से कोई गिरवी, गारंटी या कोई और वैल्यू एश्योरेंस नहीं दिया जाएगा.

इन डिबेंचर्स की वजह से, एंटफिन इन शेयरों से जुड़े आर्थिक हितों को जारी रखेगा, जबकि वोटिंग अधिकार और शेयरों का स्वामित्व रेजिलिएंट एसेट मैनेजमेंट के पास चला जाएगा.

शर्मा की हिस्सेदारी बढ़कर 19.42% हो जाएगी

इस खरीद के माध्यम से, पेटीएम में विजय शेखर शर्मा की डायरेक्ट और इनडायरेक्ट हिस्सेदारी बढ़कर 19.42% हो जाएगी और एंटफिन की हिस्सेदारी घटकर 13.5% हो जाएगी. इसी तरह इस समझौते के बाद पेटीएम के प्रबंधन या नियंत्रण में कोई बदलाव नहीं होगा. इस खबर का असर पेटीएम के शेयरों पर भी दिखा है, ONE 97 Communications Ltsd. के शेयरों में 11% तक का उछाल आया.